12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों के आने के बाद भी अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि महाराष्ट्र अगला सीएम कौन होगा। सीएम चेहरे को लेकर एक तरफ जहां विपक्ष भाजपा को घेर रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक विधान भवन में होगी. इसमें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद सीएम के नाम का ऐलान होगा.

2 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं इसी बीच दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस दिल्ली की सत्ता में आती है तो वह प्रति माह 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। देवेंद्र यादव ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस डिस्कॉम को बढ़े हुए बिजली बिलों के साथ उपभोक्ताओं को लूटने से रोकने के लिए सख्त जांच और संतुलन भी लागू करेगी।

3 हिमाचल प्रदेश सरकार के दो साल के जश्न के बाद बोर्डों-निगमों में अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की ताजपोशियां करने की तैयारी है। इसके बाद ओहदों के तलबगार अब सरकार के आला पदों पर विराजमान लोगों की परिक्रमा करने में जुट गए हैं। हाईकमान से फ्री हैंड मिलने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू कभी भी ये नियुक्तियां कर सकते हैं। एक दर्जन से ज्यादा बोर्ड, निगम और अन्य उपक्रमों में अध्यक्षों-उपाध्यक्षों के पद खाली चल रहे हैं। इनमें से कई पद भरे जा सकते हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री नई दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से भेंट करने के बाद शिमला लौटे हैं।

4 पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में गोलियां चलाई गईं, जहां पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल सहित शिरोमणि अकाली दल के नेता श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से घोषित धार्मिक दंड के तहत 2 दिसंबर को ‘सेवा’ कर रहे थे. इस फायरिंग में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए हैं.

5 हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद अपनी सेवानिवृत्ति से पहले जाते-जाते एक बड़ा ”खेल” कर गए। उन्होंने राज्य सरकार के मुख्य सचिव के पे-स्केल में सेवानिवृत्त होने वाले आइएएस अधिकारियों की सुविधाओं के लिए ऐसा पक्का इंतजाम कर दिया, जो सरकारी खजाने पर वित्तीय बोझ बनने वाला था।
मुख्य सचिव ने रिटायरमेंट के बाद निजी सेवक, टेलीफोन सहायक, निजी चिकित्सा सहायक, घरेलू नौकर और टेलीफोन भत्ते की सुविधा की फाइल चलाकर न केवल उसे मंजूर कर दिया, बल्कि अप्रूवल के लिए सरकार यानी मुख्यमंत्री के पास भी भेज दिया।

6 किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आठवें दिन भी जारी रहा। डल्लेवाल की सुरक्षा को देखते हुए खनौरी बॉर्डर पर मोर्चा स्थल पर किसानों ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। 40-40 किसान वालंटियर हाथों में लाठियां लेकर तीन लेयर में 24 घंटे पहरा दे रहे हैं। वहीं किसान छह दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच को लेकर अड़े हैं।

7 गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सेंट फ्रांसिस जेवियर दावत समारोह में भाग लिया और सभी गोवावासियों और राज्य के बाहर से आए आगंतुकों को एक आनंदमय त्योहार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मैं सभी गोवावासियों और गोवा के बाहर से आने वाले लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं देता हूं… गोवा में हिंदू, कैथोलिक, मुस्लिम सभी सभी त्योहार एक साथ मनाते हैं। ये त्यौहार भी कुछ ऐसा ही है. वही सद्भावना और एकता यहाँ भी बनी रहनी चाहिए”

8 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि आजादी के बाद से पीएम मोदी ने देश में किसानों के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर एमएसपी को लेकर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पिछले 10 वर्षों में, पीएम मोदी ने लगातार एमएसपी बढ़ाया है।

9 कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जहां नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार की आलोचना की, इस बात पर जोर दिया कि विपक्ष जीडीपी विकास दर, बेरोजगारी और सब्जियों की बढ़ती लागत जैसे प्रमुख मुद्दों को संबोधित करना चाहता है। उन्होंने यह भी बताया कि देश की जीडीपी पिछले 21 महीनों में सबसे निचले स्तर पर आ गई है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने टिप्पणी की कि सरकार जीडीपी पर चर्चा को सिर्फ इसलिए खारिज नहीं कर सकती क्योंकि भाजपा इसमें शामिल होने को तैयार नहीं है।

10 सीएम बनते ही हेमंत सोरेन एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच सीएम सोरेन ने राज्य की कानून व्यवस्था, अपराधों पर नियंत्रण, अवैध माइनिंग पर रोक और साइबर क्राइम के खिलाफ व्यापक अभियान को लेकर गृह विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को राज्य में कानून व्यवस्था को सरकार की सर्वोच्‍च प्राथम‍िकता बताते हुए इसको सुनिश्‍चित करने का न‍िर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button