संभल जाने के लिए राहुल गांधी ने प्रशासन से की बड़ी अपील, कहा- ‘अकेला जाऊंगा, आपकी गाड़ी में जाऊंगा’

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार (4 दिसंबर) को दिल्ली से संभल जाने के लिए निकल चुकी है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से कांग्रेस नेताओं को संभल जाने से रोकने के लिए जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाए गए हैं। दोनों ही नेताओं को पुलिस ने गाजिपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया गया है। आपको बता दें कि राहुल और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, केएल शर्मा, उज्जल रमन सिंह, तनुज पूनिया और इमरान मसूद भी हैं। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर बैन है। दिल्ली के बॉर्डर पर भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और बैरिकेडिंग की गई है।

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि “पुलिस की गाड़ी में ही हममें से पांच लोगों को संभल ले चलिए” इसके बाद राहुल गांधी ने पुलिस से मांग की है कि मुझे अकेला संभल जाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने पुलिस से कहा, “मैं आपकी गाड़ी में संभल जाऊंगा, ले चलिए मुझे” राहुल की इस मांग पर भी प्रशासन ने अभी तक हामी नहीं भरी है और राहुल के काफिले को उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर रोक कर रखा गया है।

https://x.com/ANI/status/1864156851249795378

इसके अलावा राहुल और प्रियंका के साथ संभल के लिए निकले इमरान मसूद ने कहा कि “आप इसको जल्दी से खोलिए, आप लोगों को क्यों परेशान कर रहे हैं? अगर आप हमें नहीं जाने  देना चाहते हैं, तो रोक लीजिए लेकिन लोगों का रास्ता नहीं बंद करिए।” इसे लेकर गाजियाबाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है।

Related Articles

Back to top button