12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 झारखंड में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद 28 नवंबर को एक बार फिर हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। सीएम के शपथ लेने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन जारी था। अब JMM कांग्रेस और RJD कोटे से मंत्रियों का नाम फाइनल होने के बाद आज दोपहर 12.15 बजे नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा।

2 बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार जारी है। बता दें कि बांग्लादेश में यूनुस सरकार के दावों के बावजूद अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। सुमनगंज जिले में कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदुओं के घरों पर हमला बोल दिया। यहां हिंदू युवक पर फेसबुक पोस्ट में ईश निंदा करने का आरोप लगाकर हिंसा को अंजाम दिया गया। भीड़ ने 100 से ज्यादा हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ की।

3 संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संगठनों ने छह दिसंबर को शंभू बॉर्डर से पैदल दिल्ली कूच करने की तैयारियां तेज कर दी है। हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लगा दी है। अंबाला प्रशासन ने किसान संगठनों को दिल्ली पुलिस से अनुमति लेने की सलाह दी है। किसान संगठनों ने कहा है कि वे अपने फैसले पर अडिग हैं। मरजीवाड़ा जत्था दिल्ली कूच की अगुआई करेगा। किसानों ने कहा है कि वे अपनी जान की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

4 महाराष्ट्र में आज शपथ ग्रहण समारोह है. सूत्रों के अनुसार अभी तक सिर्फ देवेंद्र फडणवीस सीएम, अजीत पवार और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं आपको बता दें कि सीएम पद की शपथ लेने से पहले देवेंद्र फडणवीस सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करेंगे. सुबह 11 :30 तक देवेंद्र फडणवीस मंदिर पहुंचेंगे.

5 इन दिनों दिल्ली का सियासी पारा सातवें आसमान पर है। एक तरफ जहां चुनावी तैयारियों को लेकर सभी दल एक्टिव नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई ने भाजपा को आप नेताओं को घेरने का मौका दे दिया है। वहीं इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पर निशाना साधा है. उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि आप विधायक बाल्यान की आपराधिक मामलों में संलिप्तता के बावजूद उन्होंने अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

6 झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडे ने कैबिनेट विस्तार पर बोलते हुए कहा कि एक संतुलित कैबिनेट बनेगी. “हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार में समाज के सभी वर्गों के नेताओं का प्रतिनिधित्व होगा… झारखंड कैबिनेट मंत्रियों के नामों में देरी हुई है क्योंकि कांग्रेस ने कल रात मंत्रियों के नामों की घोषणा की। एक संतुलित मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं…नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

7 बिहार के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का उपचुनाव गुरुवार सुबह 8 बजे से जारी है. मतदाता शाम 4 बजे तक वोटिंग कर सकते हैं. इस चुनाव में कुल 1,54,828 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. तिरहुत स्नातक निर्वाचन के लिए चार जिलों में मतदान कराए जा रहे हैं।

8 असम सरकार द्वारा रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस की खपत पर प्रतिबंध लगाने पर, कांग्रेस विधायक शर्मन अली अहमद ने कहा, “भाजपा पार्टी शुरू से ही हमारे संविधान और संवैधानिक जनादेश पर हमला करती रही है। भारतीय संविधान ने भारत के प्रत्येक व्यक्ति को भोजन का अपना स्रोत और अपनी पसंद की पोशाक रखने की स्वतंत्रता दी है। और यह नया नहीं है. वे आरएसएस के सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं.

9 हिमाचल में सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी पूरा करने के लिए राज्य सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। अब तक कम स्टाइपंड मिलने के कारण प्रदेश के डॉक्टर इन पदों पर जाने से कतरा रहे थे, जिस कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। अब सरकार ने स्टाइपंड में 50 से 170 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने की तैयारी की है।

10 दिल्ली में रहने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि राष्ट्रीय राजधानी में 15 हजार होमगार्ड भर्ती किए जाएंगे. एलजी ने नए होमगार्ड भर्ती करने की योजना को अपनी मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही अब होमगार्ड की कुल संख्या 25 हजार हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button