12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 महाराष्ट्र का सियासी पारा इन दिनों हाई चल रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र में AIMIM नेता और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील और उनके 29 समर्थकों पर केस दर्ज हो गया है. मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध करने से जुड़ा है. दरअसल, अमित शाह के कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में इम्तियाज जलील और AIMIM के अन्य नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके चलते सभी पर कर्फ्यू का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.
2 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं। नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच दलित छात्रों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि झाडू को चुनाव चिन्ह बनाकर दलितों के कंधों के भरोसे सरकार बनाने वाले अरविंद केजरीवाल ने 11 वर्षों में कभी भी दलितों को पूरा हक नहीं दिया.
3 मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का दावा किया और सीबीआई जांच की मांग की. सामने आई खबरों के मुताबिक इसके साथ ही कांग्रेस ने दावा किया कि वह जांच की मांग के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगी. वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार में सत्तारूढ़ बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया.
4 हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल हरियाणा सरकार ने किसानों की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद की गारंटी सरकार ने दे दी है। एमएसपी पर पहले से 14 फसलें खरीद रही सरकारी एजेंसियां 10 और फसलों को एमएसपी पर खरीदेंगी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू ने 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
5 राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक में बिहार सरकार का प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया. इसके बाद मंत्री समूह के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि जीओएम ने कई बीमाओं से संबंधित जीएसटी निर्णयों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है. बीमा प्रीमियम पर कर छूट का प्रस्ताव जीएसटी परिषद की अगली बैठक में पेश किया जाएगा.
6 कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी में किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह अमित शाह से इस्तीफा मांग सके। डॉ. अम्बेडकर का अपमान करना बहुत दुखद है। आह अमित शाह मोदी से इतना झूठ बोलते हैं लेकिन कि कोई उन्हें सलाह देने वाला नहीं है कि इतना झूठ मत बोले।
7- 70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों से राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ”हम उनकी मांग का समर्थन करते हैं और सरकार और बीपीएससी अध्यक्ष से इस परीक्षा को रद्द करने का अनुरोध करते हैं. धांधली की बात हो रही है, इसकी जांच होनी चाहिए. कई जगहों पर छात्रों को पेपर देर से मिला तो कई जगहों पर प्रश्नपत्र सील नहीं था.
8 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में आईटी पार्क का शिलान्यास किया। वहीं इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा, ”मुझे खुशी है कि हम अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर ‘जन कल्याण पर्व’ के तहत 15 दिनों की अवधि में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. आज उज्जैन के आईटी पार्क का शिलान्यास किया गया। मध्य प्रदेश में सबसे आकर्षक आईटी नीति है जो बड़े निवेश और रोजगार को आकर्षित करती है।
9 एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने पुणे में फैमिली रन 3.0 मैराथन को हरी झंडी दिखाई। एनसीपी-एससीपी पुणे शहर के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा, “पुणे में एक मैराथन का आयोजन किया गया है जिसे एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने हरी झंडी दिखाई…यहां का माहौल बहुत अच्छा है. साथ ही उन्होंने कहा कि “पिछले दस महीनों से हम गठबंधन में विधानसभा और संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं। हम किसी पद या सत्ता के लिए नहीं लड़ रहे हैं…आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में, अगर शिवसेना (यूबीटी) लड़ना चाहती है अलग से, इससे बीजेपी को फायदा होगा.
10 पंजाब के मोहाली में कल एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमें बता दें कि मोहली में एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। भारतीय सेना और NDRF के जवानों द्वारा बचाव अभियान सुबह भी जारी है। बता दें कि जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। बता दें कि राहत एवं बचाव अभियान में एनडीआरएफ कर्मियों के साथ भारतीय सेना की एक टुकड़ी को भी तैनात किया गया है।