12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 कोरोना के बाद HMPV वायरस ने लोगों की टेंसन बढ़ा दी है। वहीं बता दें कि देश में HMPV के तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी अलर्ट हो गई है. सीएम योगी ने इस वायरस से निपटने के लिए आज एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. जिसमें राज्य की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार है किसी तरह का पैनिक नहीं है.

2 सपा नेता ST हसन ने माता पद्मावती के जौहर को लेकर दिए अपने बयान पर सफाई दी है। उनका कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ इतिहासकार महारानी पद्मावती की घटना को मानते हैं कुछ नहीं मानते। यदि इसके बाद भी किसी को उनके बयान से दुख पहुंचा है तो वह अपना बयान वापस लेकर माफी मांगते हैं।

3 यूपी में मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव दिल्ली के विधानसभा चुनाव के साथ होंगे। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, आयोग शीघ्र ही तारीख का एलान करेगा। मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद चुने जाने के बाद से रिक्त है। प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव नवंबर में हो चुके हैं, लेकिन मिल्कीपुर का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने से उस समय आयोग ने यहां चुनाव नहीं कराया।

4 सपा सांसद से 1.60 करोड़ रूपए ठगी का मामला सामने आया है। बता दें कि प्रतापगढ़ से सपा सांसद व लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह से आलमबाग के आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ ने जमीन और दो दुकानों के नाम पर 1.60 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

5 उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के चार लाख से ज्यादा प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को नए साल का तोहफा दिया है. लंबे समय से तबादले की कोशिश में लगे टीचर्स का इंतजार खत्म हो गया है. योगी सरकार ने बेसिक स्कूलों में एक जिले से दूसरे जिले में तबादले के लिए न्यूनतम सेवा अवधि की समय सीमा को खत्म कर दिया है. अब शिक्षक एक जिले से दूसरे जिले में अपना तबादला करा सकेंगे।

6 बरेली के जिला जज न्यायालय में सांसद राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी। राहुल गांधी ने सरकार बनने पर आर्थिक सर्वेक्षण कराने की बात कही थी, वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने फलस्तीन के जयकारे लगाए थे। इनके खिलाफ दो अधिवक्ताओं ने जिला जज न्यायालय में अलग-अलग याचिका दायर की थीं। अदालत ने अर्जियों को स्वीकार करते हुए दोनों ही मामलों में सुनवाई की तिथि सात जनवरी निर्धारित की थी।

7 गाजियाबाद के 41 चौराहों पर एक फरवरी से इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे। आठ माह में यह कार्य पूरा हो जाएगा अक्टूबर माह से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का कैमरे की मदद से चालान भी शुरू कर दिया जाएगा। कैमरों से पुलिस सड़क से गुजर रहे अपराधी की पहचान कर सकेगी।

8 महाकुंभ को लेकर तैयारियां चरम पर हैं।बता दें कि प्रयागराज में महाकुम्भ शुरू होने में करीब एक सप्ताह का समय बचा है। लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है…महाकुंभ में आने औऱ जाने वाले रास्ते पर चैकिंग जारी है…पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल ने यहां सुरक्षा का मोर्चा संभाल रखा है.

9 संभल मस्जिद विवाद के बाद से प्रदेश में मंदिर और मस्जिद को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। ऐसे में कानपुर में बीजेपी की मेयर प्रमिला पांडे संभल की तर्ज पर मंदिरों की तलाश को अभियान बनाकर सड़कों पर उतर कर मुस्लिम क्षेत्रों की ओर कूच लगातार जारी रखे हुए हैं. कानपुर में 125 ऐसे मंदिरों की तलाश की जा रही है जो मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कहीं विलुप्त हो चुके हैं. कहीं खंडहर तो कोई अस्तित्वहीन किसी मंदिर की मूर्ति गायब तो किसी की मूर्ति खंडित है.

10 मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में इसे लेकर लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे जितनी बार आएं, चाहे जितने मंत्री लगा दें लेकिन मिल्कीपुर की जनता ने तय कर लिया है कि अवधेश प्रसाद के पुत्र सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को ही विधायक बनाएगी।

Related Articles

Back to top button