योगी के राह पर मोहन यादव, एक झटके में बदल डाले तीन गांव के नाम

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनभावनाओं को देखते हुए उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की। यह एक ऐसा कदम है जिससे साफ तौर पर पता चलता है कि मोहन यादव अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रास्ते पर चल पड़े हैं। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि गजनीखेड़ी पंचायत का नाम अब चामुंडा माता गांव होगा। इसी तरह जहांगीरपुर को अब जगदीशपुर और मौलाना गांव को विक्रम नगर के नाम से जाना जाएगा।
मोहन यादव ने कहा कि मौलाना बोलने और लिखने में ठीक नहीं लगता है, इसलिए अब मौलाना गांव अब से विक्रम नगर के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों और कस्बों का नाम जनभावनाओं को ध्यान में रखकर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के बडऩगर में सीएम राइज स्कूल भवन का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गांवों और कस्बों का नामकरण किया जाएगा। यादव ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सीएम राइज स्कूल के रूप में विकसित स्कूल के पूर्व छात्र थे।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जोशी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने ‘सीएम राइज स्कूल’ की अवधारणा पर काम करके शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कहा, ‘‘शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए ऐसा निवेश किसी अन्य राज्य में नहीं देखा गया है।’’ बडऩगर में ‘सीएम राइज स्कूल’ का निर्माण 40 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। जोशी ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

Related Articles

Back to top button