2 बजे तक की बड़ी खबरें

अखिलेश यादव के लिए लखनऊ में समाजवादी पार्टी के बाहर लगा एक और पोस्टर चर्चा में आया है....

4 पीएम न्यूज नेटवर्कः अखिलेश यादव के लिए लखनऊ में समाजवादी पार्टी के बाहर लगा एक और पोस्टर चर्चा में आया है….. इस पोस्टर में अखिलेश को 2024 का जननायक… और 2027 का महानायक बताया गया है…. इससे पहले एक पोस्टर में अखिलेश यादव को सत्ताईस का सत्ताधीश बताया गया था….

2… उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं…. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी समाजवादी पार्टी दोनों ही दलों के लिए नाक का सवाल बन चुके इन उपचुनावों में एक सीट ऐसी भी है… जहां के मतदाता लोकल चेहरे की बजाय बाहरी उम्मीदवार पर भरोसा करते आए हैं…. यह सीट है मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट है…. बता दें कि मीरापुर विधानसभा सीट से पिछले पांच दशक से कोई लोकल नेता चुनाव जीतकर विधानसभा नहीं पहुंच सका है….

3… अपनी कथाओं से ज्यादा अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर बड़ा बयान दिया है…. और उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि महाकुंभ में गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए….

4… कानपुर के एकता मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है…. जांच में पता चला है कि जिम ट्रेनर ने जहां एकता की हत्या की थी…. उस जगह के सीसीटीवी कैमरे 20 मिनट के लिए बंद हो गए थे…. इतना ही नहीं उसने डीएम कंपाउंड में जहां एकता के शव को दफनाया था…. उस जगह का सीसीटीवी कैमरा भी खराब था….

5… उत्तर प्रदेश करीबन 27000 बेसिक स्कूल बंद हो सकते हैं…. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी करीब करबी पूरी कर ली है….. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया पर तीन पोस्ट किए हैं…. जिसमें सरकार पर हमला किया है…. बीएसपी प्रमुख ने कहा है कि यूपी सरकार का 50 से कम छात्रों वाले बदहाल 27,764 परिषदीय प्राथमिक… और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जरूरी सुधार करके उन्हें बेहतर बनाने के उपाय करने के बजाय उनको बंद करके उनका दूसरे स्कूलों में विलय करने का फैसला उचित नहीं….

6… भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्थित रायबरेली आएंगे…. यहां वह जिला समन्वय की बैठक में हिस्सा लेंगे… और फिर दिशा की बैठक में भी शामिल होंगे…. इसके अलावा राहुल गांधी उद्घाटन… और शिलान्यस संबंधी कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे….

7… बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की लोगों से पार्टी के साथ जुड़ने की अपील का धरातल पर असर नहीं दिख रहा है…. पार्टी ने बीते कई सालों से पार्टी से दूर जा रहे दलित वोट बैंक पर दोबारा वर्चस्व बनाने की कोई बड़ी मुहिम शुरू नहीं की है… तो कभी पार्टी का मजबूत आधार माने जाने वाला ब्राह्मण वोट बैंक भी हाशिए पर जा चुका है….

8… इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शादियां मानव तस्करी, यौन शोषण व जबरन श्रम को जन्म दे रही हैं…. कोर्ट ने यह तल्ख टिप्पणी कर कई जिलों के पुलिस अधिकारियों को फर्जी दस्तावेज तैयार करने वालों के खिलाफ विस्तृत जांचकर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिया है….

9… यूपी में 27 हजार प्राथमिक विद्यालय बंद होने की बात का सरकार ने खंडन कर दिया है…. बेसिक शिक्षा की महानिदेशक कंचन वर्मा ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं… जिनमें प्रदेश के 27000 हजार विद्यालयों को बंद करने की बात कही जा रही है…. यह बातें निराधार और भ्रामक हैं… और उन्होंने कहा कि ऐसी कोई प्रक्रिया गतिमान नहीं है…

10… 69000 शिक्षक भर्ती की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 12 नवंबर को संभावित है…. इसे लेकर रविवार को आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने जीपीओ पार्क में बैठक कर रणनीति तैयार की…. इसमें निर्णय लिया गया की सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के माध्यम से मजबूत पक्ष रखेगी…

 

Related Articles

Back to top button