6 बजे तक की बड़ी खबरें

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है.....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है….. और उन्होंने कहा कि देश के लोगों को अब जागरूक होना चाहिए कि बीजेपी ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने….. और उन्हें अपने दोस्तों को देने की शुरुआत की है….. वे मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च की संपत्तियों के साथ भी ऐसा ही करेंगे…..

2… वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर जेडीयू में दो फाड़ हो गया है…… जेडीयू के एमएलसी और बड़े अल्पसंख्यक चेहरों में से एक गुलाम गौस ने बुधवार को बड़ा बयान दिया…… गुलाम गौस ने साफ कहा कि अगर यह पेश होगा तो पूरे देशभर में मुसलमान आंदोलन करेंगे…… बता दें कि गुलाम गौस चाहते हैं कि वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा में पेश नहीं किया जाए….. और उन्होंने वक्फ बिल को लेकर कहा कि केंद्र सरकार वापस ले ले……

3… दिल्ली हिंसा को लेकर मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश के बाद…… आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है……. AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली हिंसा मामले में FIR दर्ज करने का आदेश देने में 5 साल से ज्यादा का वक्त लग गया……. राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज पुलिस को FIR करने का आदेश दिया…….

4… मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित परिवहन घोटाले में लोकायुक्त ने 60 दिन बाद भी चालान पेश नहीं कर पाई है…… जिसके चलते सौरभ शर्मा और उसके साथियों को भोपाल सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है……. जमानत मिलने के बाद भी सभी जेल में ही रहेंगे…. वहीं इस मामले की जांच तीन-तीन ऐजेंसियां कर रही हैं….. लेकिन अभी तक सभी एजेंसियों के हाथ लगभग खाली हैं……

5… गुजरात के बनासकांठा जिले में डीसा कस्बे के निकट एक गोदाम में शक्तिशाली विस्फोट होने….. और आग लगने से 21 लोगों की मौत हो जाने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने मंगलवार को गोदाम मालिक को गिरफ्तार कर लिया….. अधिकारियों ने कहा कि इस गोदाम में कथित रूप से अवैध तौर पर पटाखे बनाए जाते थे….

6… श्रीकांत शिंदे ने वक्फ बिल पर बोलते हुए कहा कि मैं शिवसेना (यूबीटी) को चैलेंज देता हूं……. जिन्होंने वीर सावरकर को गाली देने का काम किया….. उनसे सवाल पूछने का इनको हिम्मत नहीं है…… वक्फ बिल पर भ्रम फैलाया जा रहा है….. ये बिल मजहब की दीवार नहीं….., विकास का द्वार है….. विपक्ष अपने पाप छिपाने के लिए इस बिल का विरोध कर रहा है……

7… दिशा सालियान के पिता ने अपनी बेटी की मौत की सीबीआई जांच…… और शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है….. और उन्होंने आरोप लगाया है कि रेप के बाद उनकी बेटी की हत्या की गई और मामले को दबाने की साजिश रची गई…..

8… आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लुधियाना में आप के कार्यकारी सम्मेलन को संबोधित किया….. और उन्होंने पंजाब से ड्रग्स को खत्म करने के लिए पार्टी के मिशन को बताते हुए आप कार्यकर्ताओं से कहा कि यह मिशन सिर्फ हमारा लक्ष्य नहीं है…… बल्कि एक सामूहिक प्रतिबद्धता है जो राज्य को नशीली दवाओं के चंगुल से मुक्त करने के लिए पंजाब के प्रत्येक व्यक्ति को एकजुट करेगा…..

9… पश्चिमी हिंद महासागर में भारतीय नौसेना के जहाज INS तरकश ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2500 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त किए हैं….. यह कार्रवाई P8I विमान से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की गई…… INS तरकश जनवरी 2025 से समुद्री सुरक्षा अभियान में लगा हुआ है…..

10… यूपी बीजेपी की समन्वय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर जयंती समारोह की योजनाओं पर प्रकाश डाला…… बैठक में ‘भीमराव रामजी अंबेडकर’ के पूर्ण नाम के प्रयोग, आदरणीय संबोधन…… और अंबेडकर की तस्वीरों में रंगों की विविधता पर जोर दिया गया….. 14 अप्रैल को धूमधाम से जयंती मनाने का निर्णय लिया गया…… जिसमें अंबेडकर के योगदान का सम्मान किया जाएगा…… बैठक में कई राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे……

 

 

Related Articles

Back to top button