9 बजे तक की बड़ी खबरें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा...... कि अमेरिका में आज आजादी का दिन है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा…… कि अमेरिका में आज आजादी का दिन है…… वह अमेरिकी समयानुसार शाम 4:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे) व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में अपने कैबिनेट सदस्यों के साथ टैरिफ की घोषणा करने वाले हैं…..

2… कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 का कड़ा विरोध किया है….. और उन्होंने आरोप लगाया कि यह विधेयक भाजपा का छिपा हुआ एजेंडा है….. जिसका उद्देश्य देश को धार्मिक आधार पर बांटना है….. वेणुगोपाल ने सरकार से किसानों की मांगों…. और युवाओं के रोजगार के मुद्दों पर ध्यान देने का आग्रह किया….. और उन्होंने कहा कि सरकार का एकमात्र एजेंडा धार्मिक आधार पर देश का विभाजन करना है……

3… लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने वक्फ (संशोधन) विधेयक की कड़ी आलोचना की….. और उन्होंने आरोप लगाया कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाता है…… मुकदमेबाज़ी बढ़ाएगा…. और सामाजिक फूट पैदा करेगा….. गोगोई ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह विधेयक संविधान विरोधी है….. और धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाएगा….. उन्होंने ईद के दौरान नमाज पर प्रतिबंधों का भी उल्लेख किया…..

4… वक्फ बोर्ड में चयन की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए अरविंद सावंत ने कहा कि वक्फ बोर्ड में मनोनीत लोग शामिल होंगे…… यह लोकतांत्रिक चुनाव के खिलाफ होगा….. और इससे बोर्ड में मुसलमानों की संख्या कम होती जाएगी….. जिससे वे यहां भी अल्पसंख्यक हो जाएंगे….. आप इसे हमारे हिंदू मंदिर बोर्ड, ईसाई….. और सिख ट्रस्टों तक भी बढ़ा सकते हैं….. हम (शिवसेना) इसकी इजाजत नहीं देंगे……

5… तेलंगाना में 7 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद BRS ने उनकी अयोग्यता की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है….. वहीं मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई…… जहां मुख्यमंत्री के बयान पर कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जताई….. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्पीकर के वकील को मुख्यमंत्री को चेतावनी देने को कहा है…..

6… पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘युद्ध नशयां विरुद्ध’ अभियान के तौर पर लुधियाना में एक विशाल शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व किया…… इस कार्यक्रम में हजारों एनसीसी, एनएसएस और स्कूली छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई…… नशीली दवाओं के दुरुपयोग को खत्म करने के प्रति पंजाब के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया….. यहां सीएम भगवंत मान ने नशीली दवाओं के खतरे पर गहरी चिंता व्यक्त की…..

7… संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने के बाद से गहमागहमी जारी है…… वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में सपा, कांग्रेस….. और अन्य विपक्षी पार्टियों ने इस बिल को सरकार की नाकामी करार दिया….. और मोदी सरकार पर मुस्लिम विरोधी होने के आरोप लगाए….. तो वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सरकार से एक हैरान कर देने वाली डिमांड की….. और उन्होंने कहा कि ‘मैं भी रामजी का वंशज हूं, मंदिर के ट्रस्ट में मुझे भी शामिल करें’…..

8… वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के बीच नेताओं की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं…… इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी के साथ केंद्र की सत्ता में शामिल अन्य पार्टियों को भी घेरा है….. और उन्होंने कहा है कि इस बिल का एकमात्र मकसद विवाद खड़ा करना है…..

9… उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है….. सीएम धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में बदल दिए हैं…… हरिद्वार जिले में स्थित औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर कर दिया गया है…… इसी तरह गाजीवाली को आर्य नगर कर दिया गया है…..

10… वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश हो गया है….. और अब इस पर चर्चा जारी है…… लेकिन इसके साथ ही विपक्ष का विरोध प्रदर्शन भी जोरों पर है….. इसी कड़ी में ये झलकियां लोकसभा के बाहर से आ रहीं हैं….. जहां कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी काले कपड़े पहनकर, माथे पर काली पट्टी बांधकर….. और हाथ में ‘वक्फ बिल खारिज करो’ का बोर्ड लिए दिखाई दिए…….

 

Related Articles

Back to top button