6 बजे तक की बड़ी खबरें

राहुल गांधी बिहार पहुंचे हैं. इस दौरान कांग्रेस सांसद के काफिले को आंबेडकर हॉस्टल जाने से रोका गया... जिस पर जमकर हंगामा हुआ...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राहुल गांधी बिहार पहुंचे हैं. इस दौरान कांग्रेस सांसद के काफिले को आंबेडकर हॉस्टल जाने से रोका गया…… जिस पर जमकर हंगामा हुआ…… इसी के बाद राहुल गांधी पैदल चल कर हॉस्टल पहुंचे….. और उन्होंने छात्रों को संबोधित किया….. राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की पुलिस ने अभी मुझे रोकने की कोशिश की….. लेकिन मुझे रोक नहीं पाई….. पता है क्यों नहीं रोक पाई….. क्योंकि आपकी शक्ति मेरे पीछे हैं……

2… केंद्र सरकार मत्स्य पालन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है….. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मत्स्य पालन की प्रगति….. और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक की…… बैठक का मकसद गहरे समुद्र में मछली पकड़ने…… और समुद्री खाद्य निर्यात पर ध्यान केंद्रित करते हुए मत्स्य पालन क्षेत्र को देश को आगे बढ़ाना है…..

3… पहलगाम अटैक और भारत के ऑपेरशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे…… रक्षा मंत्री ने इस दौरान सेना के जवानों को संबोधित किया…… राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर आतंकवाद से लेकर परमाणु शक्ति, पीओके…… और उसके कर्जें में डूबे होने तक को लेकर वार किया….. साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकियों ने भारतीयों को धर्म देखकर मारा…… तो हमने आतंकियों को उनका कर्म देखकर मारा……

4… पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में बड़ा ऑपरेशन चलाया है…… पिछले 50 घंटे में 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया है…… जिनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शामिल हैं…… बता दें कि सेना ने पाकिस्तान और पीओके में भी घुसकर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था…..

5… बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अंबेडकर छात्रावास में अनुमति के बिना छात्रों को संबोधित करने के लिए CRPC 163 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है….. जिला प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है…… पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की…… लेकिन राहुल गांधी पीछे के रास्ते से कार्यक्रम में पहुंच गए…… कांग्रेस का दावा है कि प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी…..

6… भारत की स्ट्राइक में कितने सैनिक मरे….. जिसका 8 दिन बाद पाकिस्तान ने असल खुलासा किया है…… वहीं अब तक पाकिस्तान की सेना सिर्फ 11 लोगों के मारे जाने के बारे में कहती रही है……. लेकिन नए आंकड़े के मुताबिक स्ट्राइक में पाकिस्तान सेना के 13 जवानों की मौत हो चुकी है….. दिलचस्प बात है कि पाकिस्तान इन 13 जवानों की मौत का कबूलनामा किस्तों में कर रहा है….. जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी भद न पीट जाए…..

7… जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई….. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया…… त्राल में फायरिंग अभी भी जारी है…… छिपे हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है…… इस बीच त्राल एनकाउंटर का ड्रोन वीडियो सामने आया है…..

8… मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया…… वह रीवा जिले के दिव्यगवां में एक कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे….. वहीं जब मीडिया ने उनसे कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान के बारे में सवाल किया…… तो उन्होंने जवाब देने से बचते हुए सिर्फ इतना कहा….. ‘छोड़ो-छोड़ो, हो गया हो गया’ इसके बाद मुख्यमंत्री बिना कुछ कहे आगे बढ़ गए…..

9… अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की….. इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने शरा की काफी तारीफ की….. और कहा कि सीरिया में बदलाव का ऐतिहासिक अवसर उनके पास है….. शरा को कुछ महीनों पहले तक अमेरिकी आतंकी मानता था….. और उनके ऊपर 85.5 करोड़ का इनाम घोषित कर रखा था…..

10… अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था….. वहीं अब उन्होंने कतर में कहा है कि भारत ने अमेरिका से आयात किए जाने वाले ज्यादातर सामान पर टैक्स रेट को जीरो करने का ऑफर दिया है….. इसी के साथ अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या ये भारत….. और अमेरिका के बीच का टैरिफ वॉर खत्म कर देगा…..

 

 

Related Articles

Back to top button