अमेठी दौरे पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान: हमें अपनी बहादुर फौज पर गर्व है, योगी सरकार पर साधा निशाना

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि "हमें अपनी बहादुर फौज पर गर्व है, हमारे फौजी दुनिया की जो फौजें हैं उनसे कठिन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा करती हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि “हमें अपनी बहादुर फौज पर गर्व है, हमारे फौजी दुनिया की जो फौजें हैं उनसे कठिन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा करती हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अमेठी दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला. उन्होंने योगी सरकार पर ब्राह्मण विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी तिलक विरोधी हैं.” अखिलेश यादव के इस बयान ने उत्तर प्रदेश की सियासत में नई सियासी हलचल पैदा कर दी है.

सपा चीफ अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से कई मुद्दों पर बातचीत की. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने मुख्यमंत्री को लेकर ये टिपण्णी कर दी. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा “मुख्यमंत्री जी तिलक विरोधी हैं. इसी दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि “हमें अपनी बहादुर फौज पर गर्व है, हमारे फौजी दुनिया की जो फौजें हैं उनसे कठिन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा करती हैं. कर्नल सोफिया के बारे में जो कहा भारतीय जनता पार्टी ने यही इनका चाल चरित्र चेहरा है.” वहीं अखिलेश यादव ने कहा “पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक भाई, आधी आबादी और जो पीड़ित हैं, दु:खी हैं, हम उसके साथ हैं.”

अमेठी में बीजेपी को बताया गुमशुदा

इससे पहले अखिलेश ने बीजेपी पर तंज भी खूब कसे और कहा कि भारतीय जनता पार्टी अमेठी में गुमशुदा है. जो अपनी सगी नहीं, वो दल-बदलुओं की क्या सगी होगी? उन्होंने योगी सरकार पर ब्राह्मण समुदाय को निशाना बनाने और राजनीतिक दुर्भावना से फैसले लेने का भी आरोप लगाया.

इससे पहले भी की थी टिपण्णी

यहां बता दें कि अखिलेश यादव पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ पर ब्राहमण विरोधी होने का आरोप लगा चुके हैं. ये बयान उन्होंने लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर ब्राहमण समाज के संगठनों से मुलाक़ात के बाद दिया था. जिस पर भाजपा ने खुद अखिलेश पर जातिवाद होने का आरोप लगाया था. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जमकर घेरा था और अखिलेश सरकार में ब्राहमण समुदाय पर हुई कई घटनाओं को गिनाया था.

Related Articles

Back to top button