7 बजे तक की बड़ी खबरें

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अब्दुल रहमान खान कांजू ने हरियाणा में दिवाली मनाई.... और उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला की पार्टी में शिरकत की...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अब्दुल रहमान खान कांजू ने हरियाणा में दिवाली मनाई…. और उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला की पार्टी में शिरकत की…. दरअसल, दो नवनिर्वाचित विधायकों के स्वागत के लिए यह पार्टी आयोजित की गई थी…. जिसमें कांजू ने हिस्सा लिया…. इस पार्टी में इनेलो के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भी मौजूद थे….

2… दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पटाखों को लेकर विवाद हो गया. पड़ोसियों ने पटाखे चलाने पर एतराज जताया….. विवाद बढ़ने पर सभी ने एकमुश्त होकर पीड़ित के घर हमला कर दिया…. घर में महिलाओं के साथ मारपीट की गई…. उनके कपड़े फाड़ दिए…. घर में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की गई…. दहशत में परिवार के सदस्यों ने घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगाए हैं… पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है….

3… हरियाणा के कैथल जिले की सड़कों पर इन दिनों एक ट्रक आकर्षण का केंद्र है…. लोग इस ट्रक को बाहुबली कह कर बुला रहे हैं…. हालांकि इस ट्रक का नाम भले ही बाहुबली है….. लेकिन स्पीड कछुए की तरह है…. इस ट्रक में 400 टायर हैं…. ये ट्रक एक साल पहले गुजरात से हरियाणा के पानीपत के लिए रवाना हुआ था…. जो अब जाकर पहुंचा है….

4… हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री अनिल विज ने दूसरे जिलों के लोगों की समस्याएं सुनने से इनकार कर दिया है…. उनका एक वीडियो सामने आया है…. वो अंबाला कैंट के सदर बाजार चौक पर कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे…. तभी वहां कुरुक्षेत्र के शाहाबाद से एक व्यक्ति आया…. उसने अपनी समस्या अनिल विज के सामने रखी…. इस पर अनिल विज ने कहा कि मैंने बाहर की समस्याएं सुननी बंद कर दी हैं….

5… हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस को घेरा….. और उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला पर जाति विशेष का नाम लेकर निशाना साधा…. जिस पर सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए इसे दलित समुदाय का अपमान बताया….

6… हरियाणा सरकार की सख्ती के बावजूद प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पाई है…. गुरुवार को सिरसा जिले के फरवाई कलां गांव के एक खेत में पराली जलाने की घटना देखी गई…. वहीं पराली जलाने की घटनाओं को लेकर किसान नेता लखविंदर औलाख की प्रतिक्रिया आई है….

7… हरियाणा और पंजाब में दिवाली की रात को आतिशबाजी की वजह से प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया…. हरियाणा के 10 शहरों में AQI 500 के पार… और पंजाब के पांच शहरों में AQI 400 से 500 के बीच दर्ज किया गया…. एयर क्वालिटी इंडेक्स के चिंताजनक स्तर पर पहुंचने की वजह से लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने का खतरा पैदा हो गया है…

8… सोनीपत के प्रमुख मंदिरों सहित विभिन्न जगह गोवर्धन पूजा कर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया…. अन्नकूट उत्सव पर शहर में कई जगह भंडारा लगाया गया…. इससे पहले श्रद्धालुओं ने भगवान गोवर्धन की विधिविधान से पूजा-अर्चना की…. वहीं इस बार महोत्सव में 5100 किलो गोबर से बने 36 फुट के गोवर्धन महाराज की पूजा-अर्चना कर 31 थालों से महाआरती की गई….

9… सोनीपत में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पंचायत विभाग का रिव्यू कर तय किया है कि प्रथम चरण में प्रदेश के एक हजार गांवों में महिला सांस्कृतिक केंद्र खोलेंगे…. जिसमें महिलाएं एक स्थान पर बैठकर भजन कीर्तन कर सकें…. वहीं सरकार एक हजार गांवों में ई- पुस्तकालय खोलने जा रही है…. जिसका युवाओं को फायदा मिलेगा….

10… सिरसा में डीएपी खाद की कमी से परेशान किसानों ने आज डबवाली रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया…. खाद की किल्लत से परेशान किसानों का गुस्सा फूट पड़ा…. जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया…. और यातायात ठप हो गया…. किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की… और तुरंत खाद की आपूर्ति बहाल करने की मांग की….

 

 

Related Articles

Back to top button