7 बजे तक की बड़ी खबरें
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला समेत चार पूर्व विधायकों की पेंशन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला समेत चार पूर्व विधायकों की पेंशन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं…. कोर्ट की तरफ से सजा सुनाए जाने के बावजूद इन माननीयों को पेंशन दिए जाने को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है…. याचिका पर इस मामले में सभी प्रतिवादियों से जवाब मांगा गया….
2… हरियाणा के फरीदाबाद से एक अजीबो गरीब मामला सामने से है…. फरीदाबाद में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिए एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी तक दे दी…. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है…. आरोपी की पहचान बिहार के रहने वाले अंकित पासवान के रूप में हुई है….
3… दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है…. इसकी वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उठानी पड़ रही हैं… इसी बीच हरियाणा के गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण से राहत के लिए आर्टिफिशियल बारिश का सहारा लिया गया….
4… यमुनानगर में महिला ने पति के साथ मिलकर युवक को 25 लाख रुपये की चपत लगा दी…. ठगी का मामला सामने आने के बाद साइबर पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है…. दंपति फर्जी आईडी के जरिये कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है….
5… मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘ध्यान वाड़ी दौरा’ के तहत चार गांवों का दौरा किया… और उन्होंने इस दौरान गांवों के लिए 21-21 लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की…. साथ ही 2 लाख लोग, जो भूमि के लिए योग्य हैं… उन्हें 100 स्क्वायर यार्ड जमीन देने की भी ऐलान किया….
6… भाजपा के पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु का कहना है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने अहंकार की वजह से हारी…. एक ही परिवार की मोनोपली भारी पड़ गई…. या यूं कहा जाए कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं…. बल्कि गुटों का समूह है… जो एक-दूसरे को नीचे दिखाने में लगे रहते हैं…
7… हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज वीरवार को पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिले…. इस दौरान हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने पर विज ने पीएम को मुबारकबाद दी… पीएम से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए विज ने कहा कि आज उनकी प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश की स्थिति…. हरियाणा को कैसे आगे बढ़ाना व किन-किन क्षेत्रों में फोकस करना है…. के संबंध में चर्चा हुई है…
8… अंबाला में डेंगू का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है…. बीते तीन दिनों में ही 26 नए मामले सामने आ चुके हैं…. इससे कुल आंकड़ा 101 हो गया है…. इधर विभाग ने भी मरीजों की जांच तेज कर दी है… विभाग के एलेसा जांच के लिए दो मशीनें हैं…. जिनमें एक शिफ्ट में 80 से 90 सैंपल की जांच हो सकती है….
9… पानीपत के सिवाह में एक स्कूल बस ने एक्टिवा सवार अध्यापिका को टक्कर मार दी…. हादसे में अध्यापिका की मौत हो गई… आरोपी स्कूल बस चालक फरार हो गया… बता दें कि हादसा अध्यापिका के देवर के सामने हुआ…. उसने बस का नंबर नोट कर पुलिस को दे दिया है… पुलिस मामले की जांच में जुट गई है…
10… कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा…. और उन्होंने कहा कि प्रदूषण के विभिन्न स्रोतों पर ध्यान देना जरूरी है…. केवल पराली को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है…. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदूषण की बात करें तो केवल पराली पर ध्यान केंद्रित करना गलत है….