9 बजे तक की बड़ी खबरें

दिल्ली चुनाव से पहले राजधानी का सियासी पारा हाई चल रहा है ,इसी बीच आम आदमी पार्टी ने भी अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली चुनाव से पहले राजधानी का सियासी पारा हाई चल रहा है ,इसी बीच आम आदमी पार्टी ने भी अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी और केंद्र को घेरा है. उन्होंने कहा है कि उनके पास सीबीआई और ईडी है लेकिन हमारे पास ईमानदार कार्यकर्ता हैं.

2 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव लड़ रही हैं। हरियाणा के कई नेता और कार्यकर्ता बिना बुलाए ही वायनाड पहुंच रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने एक परिपत्र जारी कर कहा है कि सिर्फ वही नेता और कार्यकर्ता वायनाड जाएं जिनकी ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने आदेश जारी कर कहा कि बिना बुलाए कोई भी केरल न जाएं।

3 बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार, जेपी नड्डा और नोटबंदी को लेकर निशाना साधा है. उनसे जब पूछा गया कि जेपी नड्डा आए थे, आपने विशेष राज्य के दर्जे पर बात की थी और सवाल पूछा था तो उन्होंने कहा कि छोड़िए इन लोगों को यह लोग क्या दिलाएंगे दर्जा. असल में जेपी नड्डा तो यह देखने आए थे कि नीतीश कुमार ठीक-ठाक है या नहीं हैं.

4 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना के धनांसू में 19 जिलों के 10031 नवनिर्वाचित सरपंचों को शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। ये शपथ समारोह उस दौरान रखा गया है जब प्रदेश में चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसके लिए प्रशासन की तरफ से सभी इंतेजाम किए गए हैं।

5 उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुई है। जिसमें एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। लक्सर-मुरादाबाद रेल खंड पर खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास घटना हुई जिसमें ट्रेन के कोच का शीशा टूट गया। आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

6 मध्य प्रदेश के उपचुनाव में गोवर्धन पूजा और राम मंदिर की एंट्री हो गयी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विजयपुर की चुनावी सभा में गोवर्धन पूजा का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से आयोजित गोवर्धन पूजा पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की सरकार है.

7 पंजाब के लुधियाना में नवनिर्वाचित सरपंचों के शपथ समारोह हुआ। इस दौरान मौके पर मौजूद अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आपलोग संरपच बनकर आये है अब आपको जिम्मेदारी निभानी है. सरकार के पास पैसे की कमी नहीं होती है. संरपच के पास इतनी ताकत है कि वह चाहें तो 5 साल में गांव की हुलिया बदल सकता है. केजरीवाल ने आगे कहा, ”एमएलए बनना ज्यादा आसान है. संरपच बनना आसान नहीं है.

8 महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ को लेकर सियासत हो रही है.वहीं इसी क्रम में उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अजित पवार पर निशाना साधते हुए उनके अभियान पर सवाल खड़े किए हैं. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “अजित पवार ने सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी का ‘एक है तो सुरक्षित है’ बयान का विरोध किया है, इससे साफ है कि अजित पवार का पूरा अभियान भ्रमित है.”

9 दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है…. इसकी वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उठानी पड़ रही हैं… इसी बीच हरियाणा के गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण से राहत के लिए आर्टिफिशियल बारिश का सहारा लिया गया….

10 मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘ध्यान वाड़ी दौरा’ के तहत चार गांवों का दौरा किया… और उन्होंने इस दौरान गांवों के लिए 21-21 लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की…. साथ ही 2 लाख लोग, जो भूमि के लिए योग्य हैं… उन्हें 100 स्क्वायर यार्ड जमीन देने की भी ऐलान किया.

 

 

 

Related Articles

Back to top button