7 बजे तक की बड़ी खबरें

हिसार में जिला परिषद अध्यक्ष सोनू सिहाग के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की प्रक्रिया तेज हो गई है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः हिसार में जिला परिषद अध्यक्ष सोनू सिहाग के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की प्रक्रिया तेज हो गई है….. मंगलवार को 21 जिला पार्षद एकत्र होकर एडीसी कार्यालय पहुंचे…. और अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए तारीख निर्धारित करने की मांग की…. पार्षदों ने दावा किया कि उनके पास बहुमत है…. और प्रस्ताव पारित होने की संभावना है….

2… करनाल में पैक्स कर्मचारी यूनियन की ओर से केंद्रीय सहकारी बैंक कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा…. धरने को समर्थन देने के लिए कैथल और यमुनानगर जिले के कर्मचारी नेता भी पहुंचे…. यूनियन के जिला प्रधान जसबीर सिंह और अन्य नेताओं ने ऐलान किया कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से लेकर हल नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश भर से कर्मचारियों का समर्थन लिया जाएगा…..

3… करनाल में शिक्षामंत्री महीपाल ढांडा ने सोमवार को सुबह इंद्री खंड के गढ़ी गुजरान गांव के सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया….. सुबह स्कूल लगने के समय से पहले अचानक शिक्षामंत्री के पहुंचने से हड़कंप मच गया…. इससे न केवल इस स्कूल बल्कि जिले के अन्य स्कूलों में हलचल पैदा हो गई…. वहीं शिक्षामंत्री बच्चों के साथ बच्चे बन गए और उनसे घुलमिल कर बात की….

4… करनाल में नशे के जाल में युवा फंसते जा रहे हैं…. शिक्षा के मंदिर में जाने वाले विद्यार्थी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं….. जिले में शिक्षा संस्थानों के बाहर लगे खोखों पर खुले में नशा बिक रहा है…. खोखों पर अलग-अलग कंपनियों के तंबाकू उत्पादों की लड़ियां लटकी हैं…. इतना ही नहीं बीड़ी, सिगरेट भी इन खोखों में सरेआम बिक रही है….

5… करनाल में भाजपा नेता व शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया पर लॉरेंस बिश्नाई गैंग के नाम से धमकी भरा फोन आया है….. कॉल करने वाले ने उनसे रंगदारी मांगी गई है…. पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है….

6… सम्मानपूर्वक जिंदगी बिताने की ठानी तो विपरीत परिस्थितियां भी छोटी पड़ने लगी…. न केवल अपना रोजगार शुरू किया बल्कि समाज की मुख्यधारा में भी खड़े दिखाई देने लगे…. महज कुछ खिलौनों से की गई शुरूआत आज लाखों के कारोबार तक पहुंच चुकी है…. घर से लेकर समाज तक सम्मान बढ़ा तो खुद पर गर्व भी महसूस होने लगा….

7… कुरुक्षेत्र के दयानंद महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड-रिबन क्लब व रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया….. इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को एचआईवी एड्स के बारे में सही जानकारी प्रदान करना… और उन्हें संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करना रहा….

8… कैथल के करनाल रोड से ढांड रोड के रास्ते पर ऋषि नगर में बनी आधा किलोमीटर की सड़क में घटिया सामग्री लगाने के आरोप मामले में मंगलवार को नगर परिषद टीम ने सामग्री के सैंपल भरवाएं हैं…. वहीं अब इन सैंपलों को सामग्री के सैंपल श्रीराम लैब व एनआईटी कुरुक्षेत्र में भेजा…. सड़क की निर्माण सामग्री की सैंपल लेने की कार्रवाई नगर परिषद के एक्सईएन रवि ओबरॉय की मौजूदगी में लिए गए….

9… हरियाणा में एक साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया…. बच्ची के साथ 30 साल के युवक ने दुष्कर्म किया. आरोपी ने बच्ची के चिल्लाने पर उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी…. यही नहीं अपने आप को बचाने के लिए उसने बच्ची के शव को 50 फिट गहरी खाई में फेंक दिया गया….

10… हरियाणा के रेवाड़ी में बावल में रहने वासे एक व्यक्ति के नाम पर 78 लाख रुपए का बिजली आया…. 78 लाख रुपए का बिजली बिल आने के बाद मकान मालिक के पैरों तले से जमीन खिसक गई…. उसने कहा कि इस बिल को तो हम घर बेचकर भी नहीं चुका पाएंगे…. मेरे घर में चार कमरे हैं और इतनी भारी रकम हम कैसे चुका पाएंगे….

 

 

 

Related Articles

Back to top button