9 बजे तक की बड़ी खबरें
जयपुर स्थित बिडला ऑडिटोरियम में चौथे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः जयपुर स्थित बिडला ऑडिटोरियम में चौथे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 30 हजार 907 करोड़ रुपए के 76 हजार 574 कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि समयबद्ध भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य सरकार ने प्रदेश में युवाओं की उम्मीदों को पूरा करने वाला माहौल तैयार किया है। राज्य में पारदर्शिता से भर्तियां हो रही हैं और परिश्रमी एवं योग्य युवा तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
2 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “हमारी सरकार धार्मिक नगरों पर अपनी नीति में संशोधन करने और धार्मिक नगरों में शराब पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में आगे बढ़ने पर विचार कर रही है। अनेक संतों ने सुझाव दिया है और हमारी सरकार इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही है…हम गंभीर हैं और इस मामले पर हम बहुत जल्द कोई निर्णय लेंगे.
3 दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएजी रिपोर्ट पर विचार करने में देरी के लिए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि जिस तरह से आपने अपने कदम पीछे खींचे हैं, उससे आपकी ईमानदारी पर संदेह पैदा होता है। साथ ही कोर्ट ने आगे जोर देते हुए कहा कि आपको रिपोर्ट को तुरंत स्पीकर को भेजना चाहिए था और सदन में चर्चा शुरू करनी चाहिए थी।
4 उत्तराखंड में भाजपा ने बड़ा कदम उठाया है जो की चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल उत्तराखंड में निकाय चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं के खिलाफ बीजेपी ने कड़ा कदम उठाया है. बीजेपी ने सात जिलों में 139 बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
5 राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर देश भर में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिछले साढ़े 10 सालों से प्रधानमंत्री गृह मंत्री और विदेश मंत्री और सभी भाजपा के नेताओं ने देश में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसाया है। उन्होंने चुनावी फायदे के लिए BJP पर देश को धोखा देने का आरोप लगाया।
6 हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण ही अवैध खनन से पीड़ित लोगों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि आखिर यह संरक्षण किसका है कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री को भी प्रशासन के सामने गुहार लगाते देखा जा रहा है।
7 इंडिया गठबंधन में भाजपा द्वारा फूट पड़ने के आरोपों पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “हर दल चुनाव जीतने के लिए ही लड़ता है. मैंने कल दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें पार्टी की कुछ गारंटियों को जनता के सामने पेश किया था. हम अपने आइडिया, रोड मैप और एजेंडा पेश कर रहे हैं. अब यह फैसला दिल्ली की जनता को करना है.”
8 चुनावी प्रचार-प्रसार के बीच कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी की नेता और मुख्यमंत्री आतिशी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आतिशी को 17 लाख रुपये का चंदा मिला है. ये किसने दिया, इसका खुलासा करना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि कालकाजी के लोगों का इसमें कोई योगदान है.
9 केंद्र सरकार सड़क हादसे में घायल होने वालों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने वाले अच्छे लोगों के लिए इनाम राशि बढ़ाकर 25,000 रुपये करेगी। फिलहाल यह राशि 5,000 रुपये है। आपको बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी पुणे में सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम के दौरान दी।
10 शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर अपनी निराशा व्यक्त की कि नवी मुंबई हवाई अड्डे का नाम दिवंगत नेता डीबी पाटिल के नाम पर रखने की मंजूरी नहीं दी गई, यह प्रस्ताव जून 2022 में भेजा गया था। नवी मुंबई हवाई अड्डे पर काम फरवरी 2018 में शुरू हुआ था, और 2022 में महा विकास अघाड़ी सरकार ने इसका नाम ‘लोकनेता स्वर्गीय डीबी पाटिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ रखने का फैसला किया था।