एएसपी के बाद सपा ने योगी को दिखा दिया आईना, कहा- दादागिरी से नहीं चलेगा प्रदेश
उत्तर प्रदेश में महाकुंभ आयोजन को लेकर बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है.... आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य मोहम्मद आकिब...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश में महाकुंभ आयोजन को लेकर बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है…. आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य मोहम्मद आकिब ने रविवार को बस्ती में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान महाकुंभ के आयोजन पर अपनी आपत्ति जताई….. और कई आरोप लगाए….. बता दें कि चंद्रशेखर आजाद पहले से ही महाकुंभ को लेकर सरकार को घेर चुके हैं…. और सरकार पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर सांसद ने कहा कि सरकार के पास इतनी शक्ति होती है कि जब सरकार ठान लेती है…… तो असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं….. 6 महीने में रेत पर इस तरह एक शहर बसाना भी इसी शक्ति का उदाहरण है….. जो दर्शाता है कि अगर सरकार चाहती है….. तो किसी भी बड़ी चुनौती का समाधान किया जा सकता है….. वहीं आजाद ने सरकार की प्राथमिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि लेकिन जब बात आती है….. देश के गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़े, दलित, आदिवासी और महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा की, तो सवाल उठता है कि यदि इन आयोजनों को इतने बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जा सकता है……. तो शिक्षा, चिकित्सा, महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और बच्चों के भविष्य के लिए क्यों नहीं इस तरह की इच्छाशक्ति दिखाई जा रही है….
इसी कड़ी में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य मोहम्मद आकिब रविवार को बस्ती में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे…… जहां उन्होंने सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए….. और उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार आजादी के पहले भी होते रहे….. और अब आजादी के बाद भी हो रहा है….. मोहम्मद आकिब ने कहा कि संविधान के जरिए दलित पिछड़ा….. और मुसलमानों को लगा कि उनके साथ समान व्यवहार होगा….. और उन्हें उनका अधिकार मिलेगा…… मगर ऐसा नहीं हो सका और आज भी सबसे अधिक अत्याचार इन्हीं तीन जातियों के साथ ही होते है….. आपको बता दें कि मोहम्मद आकिब ने कहा कि NCRB के आंकड़े इस बात की गवाह हैं कि….. सबसे अधिक प्रताड़ित दलित मुस्लिम और पिछड़े समाज के लोग है….. उनके साथ घटनाएं भी अधिक होती है…… और उनको ही जेलो में भी डाला जा रह है…… उत्तर प्रदेश की जेलों में सबसे अधिक दलित और मुस्लिम समुदाय के लोग बंद है….. सरकार भी इन लोगों के साथ खड़ी नहीं होती…… चुनाव से पहले तमाम वादा करती है…. और सत्ता में आने के बाद इन समुदाय के साथ निष्ठुर व्यवहार करती है…. जेलों में बंद दलितों और मुस्लिमों कैदियों की पैरवी करने वाला कोई नहीं है….. और न ही उनका केस कोई लड़ता है…… आज भी वे लोग बेवजह जेल में निरुद्ध है….. कहा कि बाबा साहब का संविधान अभी पूरी तरह से लागू नहीं हुआ है…… शायद इसी वजह से देश की बड़ी आबादी 5 किलो राशन के लिए लाइन लगाती है…… भारत से बाहर जाकर छोटी जाति के लोगों को नौकरी करनी पड़ती है…..
वही मोहम्मद आकिब ने प्रयागराज महाकुंभ में मुस्लिम समुदाय के लोगों के रोक पर पूछे गए सवाल पर कहा कि……. संविधान में ये कही नहीं कहा गया है किसी के धार्मिक स्थल पर कोई नहीं जा सकता…… बीजेपी सरकार के नेता सिर्फ वोटों के ध्रुवीकरण के लिए इस तरह का बयान दे रही है…… वही वक्फ की जमीन पर कुंभ आयोजन के सवाल पर कहा कि अगर अनुमति से मेला लगाया है….. तो इसमें हमें या किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए….. कुंभ आयोजन तब से हो रहा है….. जब मुसलमानों के बीज भी नहीं फूटे थे….. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर मोहम्मद आकिब ने कहा कि……. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड से आए है……. और उन्हें इस तरह के उलूल-जुलूल बयान देना शोभा नहीं देता है…..
गौरतलब है कि आजाद समाज पार्टी ‘कांशीराम’ का कार्यकर्ता सम्मेलन प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष अजय कुमार के संयोजन में सम्पन्न हुआ……. सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य डा. मोहम्मद आकिब ने कहा कि दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों को एकजुट करने के लिये पार्टी द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चन्द्रशेखर आजाद के दिशा निर्देश में संविधान सम्मान यात्रा निकाली जायेगी…… आकिब ने कहा कि, पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आवाहन करते हुए डा. मोहम्मद आकिब ने कहा कि भाजपा लगातार संविधान को कमजोर कर रही है…… महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश, दूकान लगाने आदि पर रोक लगाया जाना संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है…… वहीं जिस प्रकार से महाकुंभ में वीआईपी घाट बनवाये गये हैं….. उससे स्पष्ट है कि भाजपा ने आस्था के महाकुंभ को अपने राजनीतिक दल का आयोजन बना दिया है….. यह स्थितियां दुर्भाग्यपूर्ण है….
उधर यूपी के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्रदेश सरकार की गुंडई से नहीं चलेगा….. यह प्रदेश संविधान से चलेगा…. यूपी के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि देश/प्रदेश ना मुस्लिम लीग की मानसिकता से चलेगा….. और ना ही योगी सरकार की दादागिरी से चलेगा….. ये सिर्फ और सिर्फ संविधान से चलेगा….. वहीं, भाई मुख्तार अंसारी के बेटों को जमीन के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कहा कि हमें संविधान….. और न्याय-व्यवस्था पर पूरा भरोसा है….. कोर्ट ने सरकार को आईना दिखाया है….. अंसारी परिवार के नाम दर्ज लखनऊ की जमीन पर पीएम आवास बनाए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर अफजाल ने कहा कि वो लैंड मेरे पिता शुभानुल्लाह अंसारी ने खरीदी थी……. बाद में वो जमीन मेरी मां के नाम पर वसीयत हुई….. मां के निधन के बाद भाई के बेटों अब्बास अंसारी…. और उमर अंसारी को मिली….. सारे कागज हमारे पास हैं….