9 बजे तक की बड़ी खबरें

हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों की हालात पर कड़ी आपत्ति जताई है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों की हालात पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निजी दोस्त बताते हैं तो दोस्ती क्यों नहीं निभाई। जिस तरह से अमेरिका से लोगों को भेजा गया है वह पूरी तरह से गलत है।

2 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित दो दिवसीय आईपीएस मीट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के चर्चित कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में किया गया है। इस दौरान सीएम ने वहां मौजूद लोगों को भी संबोधित किया।

3 रक्षा मंत्रालय ने सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड और म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड के साथ पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर हथियार प्रणाली के दो वेरिएंट के लिए 10,200 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण नुवाल के अनुसार, हस्ताक्षरित सौदे में पिनाका एडीएम और पिनाका एन्हांस्ड वेरिएंट शामिल हैं, जिनका 2017 से परीक्षण चल रहा है।

4 आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी के हार की बौखलाहट दिख रही है. एसीबी के पास लीगल नोटिस नहीं है। संजय सिंह हमारी शिकायत लेकर एसीबी के ऑफिस गए हैं. बीजेपी गाली-गलौज और खरीद फरोख्त करने वाली पार्टी है. यहां एसीबी ड्रामा कर रही है, कारवाई वहां होना चाहिए.

5 त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में त्रिपुरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ‘कौशल-उदय टोंगनाई’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह महत्वाकांक्षी कौशल विकास पहल आने वाले दिनों में त्रिपुरा भर के स्कूलों और कॉलेजों के 80,000 छात्रों को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है। ‘कौशल-उदय टोंगनाई’ कार्यक्रम राज्य के युवाओं को उद्योग-प्रासंगिक कौशल से लैस करने, रोजगार क्षमता को बढ़ावा देने और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

6 बीजेपी नेता और नई दिल्ली से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 सालों में 20 बार आप वालों ने ऑपरेशन लोटस की बात कही है. ये लोग सबूत नहीं दे पाते हैं. रिजल्ट आने वाला है, इन लोगों ने हार स्वीकार कर लिया है. आप वालों पर कारवाई होना चाहिये. एसीबी ने अगर स्टेप लिया है तो ठीक किया है. मैं एसीबी को बधाई देता हूं.

7 लोकसभा में बजट 2024-25 पर बोलते हुए अभिषेक बनर्जी ने रामायण के जरिए तंज कसा। उन्होंने कहा कि ये बजट रामायण के मामा मारीच जैसा है। जैसे सुनहरा हिरण बनकर माता सीता को गुमराह किया गया, वैसे ही इस बजट के जरिए आम लोगों को गुमराह किया गया है।

8 भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि “हम भाजपा पर किसी तरह का आरोप बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिल्ली की जनता AAP से त्रस्त है। दिल्ली में ऐसा कोई विभाग नहीं है जहां जनता रो न रही हो। देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण दिल्ली में है। आज सबसे गंदा पानी दिल्ली में आता है… इस सबके बाद इन्हें कौन चुनेगा? मुझे पूरा विश्वास है कि कल AAP, जो आज AAP-दा बन चुकी है वह चली जाएगी।”

9 लोकसभा में बजट 2025 पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद तारिक़ अनवर ने कहा कि वित्त मंत्री की मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि जितना बजट में बिहार का जिक्र किया गया है उतना नहीं मिला है।

10 गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सात फरवरी को महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज आये थे। उन्होंने हिंदुओं के महत्वपूर्ण पूजा स्थल बड़े हनुमानजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। बाद में, उन्होंने गंगा और यमुना नदियों के संगम त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के पवित्र अनुष्ठान में भाग लिया।

 

 

Related Articles

Back to top button