दिल्ली में BJP बनाम AAP की लड़ाई, रुझानों में इस पार्टी को हो सकता है तगड़ा नुकसान 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज (8 फरवरी) सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। चुनाव के रिजल्ट चौंकाने वाले हो सकते हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 7 सीटों पर आगे है। आप दो सीटों पर आगे है, अब तक चुनाव आयोग ने 9 सीटों के ट्रेंडस दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी जहां लगातार चौथी बार सत्ता में आने का दावा ठोक रही थी वहीं बीजेपी को 27 साल का सूखा खत्म होने का इंतजार था पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।

शुरुआती रुझानों में BJP आगे

इन आंकड़ों में एक बात गौर करने वाली है कि BJP को 53.77 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 40.97 फीसदी वोट मिले हैं। दोनों के बीच का फासला करीब 13 फीसदी का है, ऐसे में अगर ये अंतर जारी रहा तो AAP को तगड़ा झटका लग सकता है। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है। भाजपा कार्यालय में लोग जश्न मना रहे हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • ऐसे में सबकी नजर इस बात पर टिकी हुईं हैं कि इस बार दिल्ली का दिल कौन जीतेगा? दिल्ली की सत्ता किसे मिलेगी?
  • अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से पीछे चल रहे हैं, आतिशी भी कालकाजी सीट से पीछे चल रही हैं।
  • इन सवालों के जवाब अंतिम नतीजे आने के बाद मिलेंगे।

 

Related Articles

Back to top button