9 बजे तक की बड़ी खबरें
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया सीजफायर के बाद अब भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय ने औपचारिक बयान जारी किया है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया सीजफायर के बाद अब भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय ने औपचारिक बयान जारी किया है…… मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों का समाधान केवल द्विपक्षीय वार्ता के जरिए ही किया जाएगा….. और जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेगा….. और भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि….. उसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को खाली करना होगा…..
2… पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे श्रींजय दासगुप्ता की मौत हो गई है…… इस अप्राकृतिक मौत से हड़कंप मच गया है….. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह सात बजे न्यूटाउन स्थित उनके आवास से वो अचेत अवस्था में मिले…… इसके बाद उन्हें पहले न्यूटाउन के एक निजी अस्पताल ले जाया गया….. वहां से उन्हें बिधाननगर उपजिला अस्पताल भेज दिया गया…..
3… पत्नी की हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहे स्वामी श्रद्धानंद उर्फ मुरली मनोहर मिश्रा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को गर्मियों की छुट्टियों के बाद सुनवाई करने पर सहमति जताई…… स्वामी श्रद्धानंद ने 31 साल से अधिक समय जेल में बिताया है….. और उन्होंने राष्ट्रपति से अपनी लंबित दया याचिका पर विचार करने के लिए निर्देश देने की मांग की है…..
4… ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने 70 देशों को ब्रीफ किया….. इस दौरान रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने सभी देशों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी दी….. और उन्होंने सभी फॉरेन सर्विस के अधिकारियों को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बारे में बताया….. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने कैसे भारत-पाकिस्तान तनाव में अहम भूमिका अदा की……
५..। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बुधवार को सुरक्षा से जुड़ी कैबिनेट कमेटी की बैठक होगी…… बैठक में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई की प्रगति, खुफिया जानकारी….. और भविष्य की रणनीति पर चर्चा हो सकती है….. भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों का भी मुंहतोड़ जवाब दिया और सीजफायर हुआ…… इसके बाद प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवानों से मुलाकात की……
6… मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीमावर्ती इलाकों में हालिया तनाव के बाद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया….. और हालात की समीक्षा की….. इस दौरान उन्होंने कहा शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई…… लेकिन संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है….. और उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जाएगा….. और प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा……
7… मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है…. और उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान जो कहा वह सोशल मीडिया को खूब वायरल हो रहा है….. और उसकी जमकर आलोचना भी की जा रही है….. मंत्री विजय शाह ने कहा कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे….. उन कटे-फटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई…..
8… भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं….. आम आदमी पार्टी भी युद्धविराम होने को लेकर सवाल खड़े कर रही है….. इस बीच पार्टी के नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का बयान सामने आया है….. उनका कहना है कि अमित शाह 2024 के चुनाव से पहले कह रहे थे कि POK के लिए जान दे देंगे….. अब जान देने की बारी आई तो सीजफायर कर दिया….. और उन्होंने बीजेपी पर देश को धोखा देने का आरोप लगाया…..
9… अब तक शांत बैठा भारत आखिरकार पहली बार ट्रंप की टैक्स पॉलिसी के खिलाफ Retaliate कर रहा है….. खबर है कि भारत ने अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइज़ेशन को सौंपा है….. माना जा रहा है कि यह कदम अमेरिका द्वारा मार्च 2024 में स्टील….. और एल्युमिनियम आयात पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के जवाब में उठाया गया है……
10… मतदाता सूचियों को स्पष्ट बनाने और उन्हें अपडेट रखने के अपने प्रयास में भारतीय चुनाव आयोग ने एक जैसी मतदाता पहचान पत्र संख्याओं की लगभग 20 साल पुरानी समस्या का समाधान कर दिया है….. जो वास्तविक मतदाताओं को गलत तरीके से जारी कर दी गई थीं….. क्योंकि 2005 से ऐसे मामलों में अलग-अलग ERO द्वारा समान श्रृंखला का उपयोग किया गया था…… ऐसे कार्ड धारकों को नए नंबर वाले नए मतदाता पहचान-पत्र जारी किए गए हैं…..



