9 बजे तक की बड़ी खबरें
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.... केजरीवाल ने जमानत के अलावा अपनी गिरफ्तारी को भी दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है... वहीं कोर्ट में CBI से जुड़े भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के मामले में सुनवाई हुई...
4 पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में चल रही उठापटक पर कांग्रेस के नेता अजय राय ने कहा कि पंतनगर, रहीम नगर और अबरार नगर पर स्टे हुए हैं… ये केवल उपचुनाव के डर के मारे रोका गया है… और अध्यापकों के मामले में भी जो निर्णय लिए गए हैं.. वो चुनाव के डर की वजह से लिए हैं… और उन्होंने कहा कि इनके ही मंत्री भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं… और मैं समझता हूं ये कोई भी चुनाव नहीं जीत सकते…
2… मुस्लिम विवाह अधिनियम और असम में बढ़ती मुस्लिम आबादी को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया… और उन्होंने रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि असम में मुस्लिम आबादी 40 प्रतिशत हो गयी है… 1915 में मुस्लिम आबादी 12 प्रतिशत थी… और अब ये बढ़कर 40 प्रतिशत हो गयी है… असम में ये हमारे लिए जीने-मरने का मुद्दा है… और मैं हर दिन संघर्ष करता हूँ….
3… पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ‘सबका साथ, सबका विकास नहीं’ का नारा देकर विवाद में फंस गये हैं…. विवाद में घिरने के बाद सुवेंदु अधिकारी ने तुरंत की सफाई दी… और अपनी बात पर पलट गए….
4… हरियाणा में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं…. वहीं सत्तारुढ़ बीजेपी चुनावी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बेताब है…. चुनाव से पहले हरियाणा की बीजेपी सरकार ने अग्निवीर योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है…. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से अग्निवीरों को पुलिस भर्ती… और माइनिंग गार्ड समेत कई अन्य पदों की भर्ती में 10 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा…
5… पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीजेपी नेता सुकांता मजूमदार ने कहा कि बंगाल में राजनीति रोड पर होती है….. जमीन पर होती है…. आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी रास्ते पर रहेगी… और आंदोलन के मूड में रहेगी और… इसी तरीके से बीजेपी आगे बढ़ेगी…
6… यूपी में बीजेपी मिशन मोड पर है…. लखनऊ से दिल्ली तक बैठकों का दौर चल रहा है… वहीं पार्टी के दिग्गज नेताओं के बीच मतभेद की बातें भी जोर पकड़ रही हैं… इस बीच सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में… उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है… जिस पर केशव प्रसाद मौर्य पलटवार किया है… और उन्होंने कहा कि सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है… सपा का PDA धोखा है… यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है… भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी….
7… समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने कहा है की उत्तर प्रदेश में चुनावी पराजय के पश्चात भाजपा की अंतर्कलह अब सबके सामने आ गयी है… दिल्ली और लखनऊ का झगड़ा तो बहुत पहले से था… लेकिन अब ये खुलकर सामने आ गया है…. भाजपा ने जनविरोधी कार्य किये हैं… इसलिए ही उसे लोक सभा चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा…
8… कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि जब चुनाव हुआ था वो मोदी की गारंटी पर हुआ था… जो कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से फेल हो गई…. अब इसे दूसरे के ऊपर थोपा जा रहा है… अभी भी ये लोग जनता के हितों की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं… आपसी बंदर बांट में लगे हुए हैं…
9… यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य…. और अखिलेश यादव के बयान पर संजय निषाद ने कहा है कि… वे हमारे अभिभावक हैं पार्टी के मुखिया हैं… वो जब चाहें आगामी चुनाव को देखते हुए बैठक बुला सकते हैं… और जिम्मेदारियां किसी को भी दे सकते हैं…
10… उत्तराखंड के हरिद्वार में दलित लड़की से दुष्कर्म मामले पर… आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि 3 हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है…. और अभी तक सभी लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है…. मेरी पीड़ित परिवार से बात हुई… उनकी एक ही मांग है इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले जो मुख्य लोग हैं…. जिन्होंने इनका समर्थन किया उनकी गिरफ्तारी की जाए….