9 बजे तक की बड़ी खबरें

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया….

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया….जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और पवन खेड़ा समेत जम्मू कश्मीर के अन्य नेता इस मौके पर मौजूद थे….तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 22 जिलों में समितियों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क कर फीडबैक लिया…जिसके बाद इसे तैयार किया गया है इसलिए हम गर्व से इसे जनता का घोषणापत्र कहते हैं।

2… समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाढ़ से घिरे सैकड़ों गांवों के परेशान लोगों को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है….अखिलेश यादव ने कहा कि जनता बेहाल है और सरकार अपने में मस्त है….अखिलेश यादव ने यादव ने कहा कि प्रदेश के दर्जनों जिलों के सैकड़ों गांव बाढ़ और भारी बरसात से प्रभावित हैं…बाढ़ से किसानों की खेती, घर सब बर्बाद हो गये हैं…कई लोगों की जाने भी चली गईं लेकिन सरकार लापरवाह बनी हुई है….आम जनता एक तरफ बाढ़ के पानी से संकट में है तो दूसरी तरफ जंगली जानवरों से दहशत में है’

3… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को आज रैपिड रेल की सौगात दी है. आज पीएम मोदी ने अहमदाबाद और भुज के बीच ‘नमो भारत रैपिड रेल’ को हरी झंडी दिखाई. गुजरात में अब नमो भारत रैपिड रेल सेवा की शुरुआत हो चुकी है….उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मेट्रो की सवारी भी की

4… दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात का समय मांगा है…सीएम केजरीवाल कल सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे….सीएम केजरीवाल ने पहले ही इस्तीफे का ऐलान कर दिया था…. कल सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक भी होगी…बैठक में ही नए सीएम के नाम का ऐलान भी होगा….वहीं उपराज्यपाल ऑफिस से सीएम केजरीवाल को कल शाम 4:30 बजे का समय भी दिया गया है

5… यूपी के बांदा में 28 मार्च 2024 को जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर घटना के 172 दिन बाद बड़ा खुलासा हुआ… मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच में मौत की वजह हार्टअटैक ही बताया गया….प्रशासन ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है….इसके पहले पोस्टमार्टम और बिसरा जांच रिपोर्ट में भी जहर की पुष्टि नहीं हुई थी…मौत के बाद मुख्तार के परिजनों ने जेल में स्लो पॉइजन देने का आरोप लगाया था….आरोपों के बाद शासन के आदेश पर मौत की वजह जानने के लिए मजिस्ट्रियल और न्यायिक जांच बैठाई है थी

6… यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा में कहा कि ‘सिर्फ मुरली से काम नहीं चलेगा बल्कि सुरक्षा के लिए सुदर्शन भी जरूरी है’…अपने संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, ‘पाकिस्तान एक नासूर है और जब तक इसका ऑपरेशन नहीं होगा, तब तक इस कैंसर की समस्या का समाधान नहीं होने वाला है.’

7… शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा- लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने कहा कि संविधान खतरे में है। फेक नरेटिव फैलाकर लोगों का वोट लिया और आज आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं। मैं कहता हूं जो राहुल की जीभ काटेगा मैं उसे ₹11 लाख दूंगा। मेरा ये बयान प्रसिद्धी के लिए नहीं है। हम पिछड़े वर्गों की दुर्दशा देख रहे हैं। हमें उस समाज को साथ लाने की जरूरत है। उनके दुखों को देखते हुए मैंने यह बयान दिया है।

8… कर्नाटक के मंगलुरु में मिलाद-उन-नबी से जुड़ी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे। हालांकि पुलिस ने उन्हें काबू में कर लिया। पुलिस ने कहा- शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कटिपल्ला की बद्रीया मस्जिद पर रात करीब 10 बजे पथराव हुआ। जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी को लेकर VHP के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे।

9… शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि जनता के मन में जो चेहरा है… जनता उसे ही मुख्यमंत्री बनाएगी… कौन कितनी सीटें जीत रहा है… यह बाद में तय होगा लेकिन यह तय है कि MVA को बहुमत मिल रहा है…. हमारा पहला काम है… इस भ्रष्ट सरकार को हटाना…. उसके बाद हम मुख्यमंत्री के चेहरे पर कभी भी चर्चा कर सकते हैं…

10… शिव सेना नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे पर जुबानी गोले दागे…. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर दक्षिण अफ्रीका में कथित तौर पर भ्रष्टाचार कर भारत आए गुप्ता भाईयों से मिलने का आरोप लगाया… और उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे दिल्ली गए थे… और इंडिया गठबंधन के नेताओं से मिलने की बात कही थी….. लेकिन जिस बैठक के बारे में छुपाया गया वह गुप्ता भाईयों के साथ बैठक थी….

 

 

 

Related Articles

Back to top button