समीर वानखेड़े के केस में बहुत बड़ा खुलासा?

Big disclosure in Sameer Wankhede's case?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले में समीर वानखेड़े ने आर्यन खान पर आरोप लगाया था। अब इस केस में एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े मुश्किल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोन के पूर्व डायरेक्टर के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें समीर वानखेड़े के खिलाफ अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नहीं फंसाने के बदले में 25 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। एफआईआर की कॉपी के मुताबिक समीर वानखेड़े के इशारे पर गोसावी ने आर्यन खान मामले में 25 करोड़ की मांग की थी। गोसावी ने 18 करोड़ में डील पक्की की थी. यही नहीं, गोसावी ने 50 लाख रुपये पेशगी के तौर पर लिए भी थे।एफआई के अनुसार, जांच में समीर वानखेड़े ने अपनी विदेश यात्रा के बारे में भी सही जानकारी नहीं दी थी. उन्होंने अपनी महंगी घड़ी, कपड़ों के बारे में भी सही नहीं बताया था. समीर वानखेड़े के पास आय से अधिक संपत्ति की भी बात प्राथमिकी में कही गई है। 12 मई को सीबीआई ने समीर वानखेड़े के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके परिसरों पर छापेमारी की थी. सीबीआई की टीम ने वानखेड़े के मुंबई स्थित घर पर 13 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी. सीबीआई अधिकारी वानखड़े के पिता, सास-ससुर और बहन के घर भी पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button