संवेदनहीन व अमानवीय है भाजपा सरकार: रोत
झालावाड़ हादसे पर बाप सांसद ने बीजेपी को घेरा, बोले- एक तरफ मासूमों की लाशें, दूसरी तरफ वीआईवी सडक़ निर्माण

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत ने पूरे देश को गहरा सदमा दिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद राज्य की भाजपा सरकार पर चौतरफा हमला भी शुरू हो गया है। बाप समेत कई विपक्षी दलों ने भजन सरकार को घेरा है।
सांसद राजकुमार रोत ने अस्पताल के बाहर सडक़ निर्माण को लेकर राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मृत बच्चों के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता और जमीन देने की मांग की है। जिला चिकित्सालय परिसर के बाहर सडक़ निर्माण की तैयारियों पर बाप पार्टी सांसद राजकुमार रोत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर दो वीडियो पोस्ट कर राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने लिखा है कि, वीडियो में दो दृश्य साफ दिखाई दे रहे हैं, एक तरफ एम्बुलेंस मासूमों की लाशें लेकर अस्पताल की ओर दौड़ रही हैं, तो दूसरी ओर सडक़ पर डामर बिछाया जा रहा है। रोलर मशीनें घूम रही हैं और अस्पताल की दीवारों की पुताई की जा रही है। क्या सरकार अस्पतालों की हालत सुधारने के लिए मासूमों की मौत का इंतज़ार करती है। अस्पताल की दीवारें अचानक साफ की जा रही हैं, पंखे ठीक किए जा रहे हैं, डॉक्टरों की कुर्सियों से धूल झाड़ी जा रही है। एक वीडियो दो दृश्य – एक तरफ मासूम बच्चों की लाशे लेकर एम्बुलेंस दौड़ रही है, वहीं दूसरी ओर डबल इंजन सरकार की विकास वाली रोलर मशीन हॉस्पिटल परिसर की सडक़ को ठीक कर रही है। यह वीडियो झालावाड़ जिला चिकित्सालय का है। यहां मृत बच्चों की लाशें लायी जा रही है, साथ ही घायलों को लाया जा रहा।

पीडि़त परिवारों के लिए बड़ी मुआवजा राशि की मांग की
बाप पार्टी सांसद ने राज्य सरकार से पीडि़त परिवारों के लिए बड़ी मुआवजा राशि की मांग की है. उन्होंने लिखा कि, मृत बच्चों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए. परिजनों को 10-10 बीघा जमीन दी जाए. घायलों को 50-50 लाख रुपये और 5-5 बीघा जमीन का मुआवजा दिया जाए।
आम लोगों ने भी जताई नाराजगी
सांसद ही नहीं आम लोगों ने भी इस तत्काल सडक़ निर्माण को लेकर नाराजगी जताई है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर इतनी तेजी स्कूलों की मरम्मत में दिखाई जाती तो शायद ये हादसा नहीं होता.
विपक्षी नेताओं ने सरकार पर किया हमला
विपक्षी नेताओं ने भी सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सिर्फ वीआईपी के दौरे से पहले अस्पतालों को चमकाया जा रहा है, जबकि ग्रामीण स्कूलों की हालत बदतर है। बच्चों की जान चली गई तब जाकर सरकारी तंत्र को हरकत में आना पड़ा।
झालावाड़ में स्कूल हादसे मामले में प्रिंसिपल सहित पांच अधिकारी निलंबित
झालावाड़ में स्कूली इमारत ढहने के दर्दनाक हादसे के बाद प्रदेशभर में रोष है। प्रारंभिक जांच के आधार पर कार्यवाहक प्रिंसिपल सहित 5 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। लेकिन विपक्ष शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस्तीफे की मांग कर रहा है। दरअसल यह हादसा सिर्फ एक स्कूल इमारत के ढहने का नहीं बल्कि सिस्टम की विफलता का प्रतीक है। इस त्रासदी के लिए 5 प्रमुख चेहरों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराए जा रहा। जिनकी लापरवाही और चूक ने मासूमों की जान ले ली। शिक्षा मंत्री के तौर पर मदन दिलावर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की नीतिगत देखरेख और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। जर्जर स्कूली इमारतों का मुद्दा लंबे समय से उठ रहा था। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक होने के नाते सीताराम जाट की जिम्मेदारी सरकारी स्कूल की जर्जर इमारतों की पहचान, मरम्मत या उन्हें गिराने ठीक करने के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करना और उनके पालन को सुनिश्चित करना है। यह आरोप है कि निदेशालय ने इस संबंध में पर्याप्त सक्रियता नहीं दिखाई और न ही फील्ड अधिकारियों से नियमित रिपोर्ट मांगी अगर निर्देश जारी भी हुए तो उनका प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया गया। जिससे यह प्रतीत होता है कि जवाबदेही तय करने में भी उनकी चूक हुई है।
लड़कियों को छेड़ते थे सम्राट चौधरी: राबड़ी देवी
डिप्टी सीएम ने लालू-तेजस्वी का नाम ले किया पलटवार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक दल अपने प्रचार अभियान तेज कर रहे हैं। सत्ता-पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। आरोप-प्रत्यारोप के ताज़ा दौर में, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी पर गुंडागर्दी और लड़कियों को परेशान करने का आरोप लगाया।
राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं उन्हें बचपन से जानती हूँ, वह बोरिंग रोड पर गुंडागर्दी करते थे। वह बोरिंग रोड पर लड़कियों को परेशान करते थे। इससे पहले राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने विधानसभा चुनाव से पहले उनके बेटे तेजस्वी यादव की ‘‘हत्या’’ की ‘‘साजिश’’ रची है। विधान परिषद में विपक्ष की नेता ने यह भी दावा किया कि तेजस्वी की हत्या की कोशिश पहले भी ‘‘कम से कम दो, तीन या चार बार’’ की जा चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आहत हैं पूर्व सीएम : सम्राट चौधरी
पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि राबड़ी देवी इसलिए परेशान हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उनके पति लालू प्रसाद यादव को अपराधी घोषित कर दिया है और उनका बेटा तरह-तरह के बहाने बना रहा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वाभाविक है कि उन्हें (राबड़ी देवी) इस बात से पीड़ा हो रही है कि उनके पति लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट ने अपराधी घोषित कर दिया है और कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी तथा उनके बेटे चुनाव में हार के डर से तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं, इसलिए यह स्वाभाविक है कि उन्हें पीड़ा हो रही है।
ट्रंप-मोदी दोस्ती की खुली पोल: जयराम रमेश
कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर किया तीखा हमला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजा टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नीत सरकार पर तीखा हमला बोला। ट्रंप ने 24वीं बार दावा किया है कि उन्होंने व्यापारिक दबाव का इस्तेमाल कर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की मध्यस्थता की।
कांग्रेस ने अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हालिया कूटनीतिक संपर्कों का हवाला देते हुए शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जिस ‘‘बहुप्रचारित दोस्ती’’ का बार-बार ढिंढोरा पीटा गया, वह ‘‘खोखली’’ साबित हुई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, भारतीय कूटनीति की विफलता, विशेष रूप से पिछले दो महीनों में, चार ठोस तथ्यों के जरिये सबसे स्पष्ट रूप से सामने आती है। ये तथ्य प्रधानमंत्री और उनके लिए ढिंढोरा पीटने वाले और जय जयकार करने वालों के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलते हैं। उन्होंने कहा, दस मई 2025 से अब तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 25 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रुकवाने के लिए हस्तक्षेप किया था और चेतावनी दी थी कि अगर भारत और पाकिस्तान युद्ध नहीं रोकते तो अमेरिका उनके साथ व्यापार समझौता नहीं करेगा। कांग्रेस महासचिव रमेश के अनुसार, 10 जून 2025 को अमेरिका की शक्तिशाली केंद्रीय कमान के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को अमेरिका का शानदार साझेदार बताया। उन्होंने कहा, 18 जून 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के साथ एक अप्रत्याशित ‘लंच मीटिंग’ की। जबकि दो महीने पहले, 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम में क्रूर आतंकी हमले की पृष्ठभूमि खुद आसिम मुनीर के भडक़ाऊ, उकसावे वाले और सांप्रदायिक बयानों ने ही तैयार की थी। रमेश ने कहा, कल, 25 जुलाई 2025 को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इसहाक डार से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ साझेदारी और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए पाकिस्तान का आभार जताया।
दो महीनों में विफल हुई भारतीय कूटनीति
कांग्रेस ने दावा किया, प्रधानमंत्री द्वारा 19 जून 2020 को चीन को दी गई क्लीन चिट की भारी कीमत भारत चुका रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जिस बहुप्रचारित दोस्ती का बार-बार ढिंढोरा पीटा गया, वह खोखली साबित हुई है। भारतीय कूटनीति की विफलता, विशेष रूप से पिछले दो महीनों में, चार ठोस तथ्यों के ज़रिए सबसे स्पष्ट रूप से सामने आती है। ये तथ्य प्रधानमंत्री और उनके लिए ढिंढोरा पीटने वाले और जय जयकार करने वालों के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलते हैं।
बिजली न आने से लोग रातभर रहे परेशान
बेअसर है सीएम योगी का फरमान, 11000 वोल्ट की लाइन काटने से कई इलाकों में बिजली गुल
के के स्पन कंपनी की बड़ी लापरवाही
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। एक तरफ सीएम योगी कह रहें है। बिजली के लिए पैसे की कमी नहीं है। बिजली अधिकारी ठीक से विद्युत व्यवस्था जारी करे। दूसरी तरफ राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों के लोग बिजली कटौती से परेशान हैं।
थाना कैसरबाग क्षेत्र के अंतर्गत डॉक्टर सुजा रोड, ओडियन, नजरबाग, मछली मोहाल और फूलबाग सहित कई इलाकों में के के स्पन कंपनी द्वारा जल निगम की सीवर पाइप लाइन की सफाई का काम किया जा रहा था। इसी दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने एलएनटी हैमर मशीन से काम करते वक्त 11000 वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन को काट दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में बिजली सप्लाई ठप हो गई, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलने पर कैसरबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पावर हाउस हुसैनगंज के लाइनमैन सुरेश कुमार ने बताया कि कंपनी की तरफ से बिजली विभाग को कोई भी सूचना नहीं दी गई थी। रोड कटिंग के दौरान हाई वोल्टेज लाइन के तार कट जाने से पूरी सप्लाई ठप हो गई है। अब जब तक रोड की खुदाई कर लाइन को फिर से जोड़ा नहीं जाएगा, तब तक बिजली बहाल नहीं हो पाएगी। स्थानीय लोगों ने कंपनी की इस लापरवाही पर नाराजगी जताई और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सावधानी बरतने की मांग की है।
झारखंड के गुमला में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़
जेजेएमपी कमांडर समेत तीन नक्सली ढेर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारंखड के गुमला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस को मौके से इंसास, एके-47 सहित विस्फोटक बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ अभी जारी है।
आपको बता दें कि बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर किए गए थे। पुलिस ने इस मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी को भी ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान के भी घायल होने की भी सूचना थी। बोकारो में ही इसी साल अप्रैल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली विवेक को ढेर कर दिया था। मारे गए नक्सलियों के पास से 1 एसएलआर और 2 इंसास राइफलें और 1 पिस्तौल बरामद की गई थी।



