‘महापुरुषों का अपमान कर रही बीजेपी’
सुशील आनंद शुक्ला बोले- नाम चेंजर बनी भाजपा सरकार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना को अब फिर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया है। इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नाम बदलने में लगी है। साय सरकार ने कोई भी मौलिक योजना शुरू नहीं कर पाई है।
यह सरकार नाम चेंजर सरकार बनकर रह गई है। यह सरकार छत्तीसगढ़ के महापुरुषों का अपमान कर रही है। कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन ने कहा कि पूर्व की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के महापुरुष स्वामी आत्मानंद के नाम पर स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना शुरू की थी। यह दुर्भाग्यजनक है कि अब इसका नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना कर दिया गया है। बता दें राज्य की बीजेपी सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए चल रही छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम बदल दिया है। कांग्रेस शासन काल में स्वामी आत्मानंद के नाम से संचालित योजना को अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के नाम से संचालित की जायेगी। इस योजना के तहत कक्षा दसवीं और बारहवीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाता है। योजना के नाम पर संशोधन में देरी की वजह से ही पिछले साल के टॉपर को अब तक सम्मानित नहीं किया गया है। अब जल्द ही राज्य सरकार टॉपर को सम्मानित करेगी।
छत्तीसगढ़ के प्रति दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई
उन्होंने भाजपा को सलाह देते हुए कहा कि यदि सरकार नई योजना चालू ही करना चाहती है तो वह पंडित दीनदयाल के नाम पर करें, लेकिन छत्तीसगढ़ के जो महापुरुष, साधु,संत और महात्मा हैं उनके नाम पर जो योजना चालू की गई है उसे कैसे बदल सकते हैं? यदि आप बदल रहे, तो ये छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढय़िों के प्रति दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई है। कांग्रेस इसकी घोर निंदा करती है।