आज के मैच में रोहित-पंत की फार्म पर रहेगी नजर

  • बोल्ट-चाहर के सामने मार्श-पूरन को रोकने की होगी चुनौती

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अब तक मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबलों में भले ही लखनऊ सुपर जाएंट्स का पलड़ा भारी रहा है, पर पांच बार के चैंपियन मुंबई की चुनौती इस बार लखनऊ के लिए किसी भी हाल में आसान नहीं होने वाली है। मेजबानों के लिए कप्तान ऋ षभ पंत की खराब फॉर्म और गेंदबाजी विभाग का लचर प्रदर्शन परेशानी का सबब बना है। ऐसे में टी-20 प्रारूप के स्टार खिलाडिय़ों से सजी मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ पर भी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। हालांकि रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर मुंबई का खेमा भी चिंतित होगा।
दूसरी ओर लखनऊ के पास घरेलू मैदान में इस मुकाबले को जीतकर वापसी करने का मौका है, लेकिन इसके लिए टीम के कप्तान को अपने बल्ले की खामोशी तोडऩी होगी। वहीं, गेंदबाजों को भी अपने खराब प्रदर्शन का क्रम तोडऩा होगा। वहीं लखनऊ केआकाशदीप अनफिट होने की वजह से वह अब तक मैदान पर नहीं उतर सके लेकिन एनसीए की हरी झंडी मिलने के बाद वह खेलने के लिए तैयार हैं। पहले तीन मैचों में महज 21 रन बनाने वाले हिटमैन अब तक चमक नहीं बिखेर सके हैं। लखनऊ में उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है। इसके अलावा सूर्य कुमार, तिलक वर्मा, रिकेल्टन बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर के अलावा युवा अश्विनी कुमार हैं।

कोलकाता से फाइनल की हार का बदला लेने से चूकी हैदराबाद

कोलकाता। वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के दम पर केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 120 पर रोककर 80 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह हैदराबाद की आईपीएल में सबसे बड़ी हार है। गुरुवार को कोलकाता के ईडेन गार्डंस में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद 16.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। इस तरह केकेआर ने एक बार फिर हैदराबाद को पटखनी दी। इससे पहले कोलकाता ने हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली टीम ने इस सत्र की शुरुआत जीत के साथ की थी। इसके बाद उन्हें लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद सनराइजर्स अंक तालिका में 10वें पायदान पर पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button