कुणाल कामरा पर जमकर भडक़े भाजपा नेता राम कदम, कहा जहां दिखे वहां पोत दो कालिख….

नई दिल्ली। कॉमेडियन कुणाल कामरा के गाने पर विवाद बढ़ गया है. उनकी टिप्पणी के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं की ओर से मुंबई में उनके स्टूडियो में तोडफ़ोड़ भी की गई. इसको लेकर भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि कुणाल कामरा देश के बड़े नेताओं और पत्रकारों के लिए बार-बार अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं, ताकि वे अपनी लोकप्रियता बढ़ा सकें.
क्यों? क्या वे अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किसी के लिए कुछ भी कहेंगे? एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं, वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं. क्या वे उनके लिए ऐसा कहेंगे? यह महाराष्ट्र की धरती का अपमान है. वे किसके ठेके पर काम कर रहे हैं? ठाकरे गुट के? समय तो देखिए. क्या कुणाल कामरा ने जानबूझकर दिशा सालियान मामले में ठाकरे परिवार का नाम आते ही लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह समय चुना?
वह भी ठाकरे गुट के इशारे पर? क्या कारण है? अब समय आ गया है कि जहां भी वे दिखें, उनका मुंह काला कर दिया जाए. महाराष्ट्र सरकार कुणाल कामरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, हम उन्हें चेतावनी देते हैं कि वे अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
इस विवाद पर गृह राज्य मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा कि संविधान ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान की है. यह आपको संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का अपमान करने का अधिकार नहीं देता है. तोडफ़ोड़ पर उन्होंने कहा कि जो भी कार्रवाई जरूरी होगी वो की जाएगी.
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक गाना भी गाया है. आरोप है कि वो गाना एकनाथ शिंदे को लेकर अपमानजनक बातें की हैं. हालांकि, उन्होंने वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया है.

Related Articles

Back to top button