महाराष्ट्र पर बरसते-बरसते बंगाल पर क्या बोल गए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा की टिप्पणी पर हुए बवाल और तोडफ़ोड़ की घटना को शर्मनाक बताया है. इमरान मसूद ने कहा कि ये घटना दुखद है और ये लोग महाराष्ट्र को बर्बाद कर रहे हैं. महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य था, जहां से आर्थिक प्रगति होती थी, जहां निवेश आता था. कांग्रेस नेता मसूद ने कहा कि महाराष्ट्र के अंदर ये जो माहौल वे बना रहे हैं, कोई भी निवेशक यहां नहीं आएगा.
इमरान मसूद ने कहा कि महाराष्ट्र का नौजवान पलायन करने पर मजबूर हो रहा है और महाराष्ट्र की स्थिति उन स्टेट से बदतर हो जाएगी. पश्चिम बंगाल से बड़ा इसका कोई उदाहरण नहीं हो सकता. पश्चिम बंगाल एक समय में कहां हुआ करता था, फिर कहां चला गया और अब इसकी हालत देखिए.
इमरान मसूद ने कहा कि पश्चिम बंगाल कभी औद्योगिक गलियारा होता था, ट्रेड यूनियन का मूवमेंट..सब चला गया. यही हाल महाराष्ट्र का होगा. कई निवेशक नहीं आएगा. निवेशक को शांति चाहिए. निवेशक को ये चाहिए कि जहां वो काम करेगा, वहां शांति हो. वह इलाका शांत हो. वहां कानून का राज हो. यहां अभिव्यक्ति की आजादी पर भी पाबंदी है. ये लोग ऐसे लोग हैं कि लोगों को अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं होती है. विपक्ष का काम है हमेशा सत्ता पक्ष के लोगों को आईना दिखाना. ये उसको बर्दाश्त नहीं कर पाते. सबसे बड़ी दिक्कत ये है.
कुणाल कामरा ने द हेबिटेट स्टूडियो में एक कॉमेडी शो के दौरान एकनाथ शिंदे का बिना नाम लिए उन्हें ‘गद्दार’ बताया और उनका मजाक उड़ाया. कामरा के इस बयान के बाद बवाल मच गया. शिंदे की शिवसेना ने द हेबिटेट स्टूडियो में तोडफ़ोड़ की. खार पुलिस ने 19 नामजद और 15 से 20 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया.