बीजेपी नेताओं को अंबेडकर-गांधी से इतनी चिढ़, विपक्ष ने मोदी को सुना दी खरी-खरी
अटल जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लोक गायिका देवी को भरे मंच से माफ़ी मांगनी पड़ी... वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस के बाद लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर तंज कसा है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों गांधी के ही देश में गांधी का अपमान बीजेपी के नेताओं के द्वारा किया जा रहा है…. अभी हाल ही में अमित शाह ने सदन में डा अंबेडकर का अपमान किया था…. जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है….. सड़क से लेकर संसद तक घमासान मचा हुआ है….. और अमित शाह माफी मांगने के लिए तैयार नहीं है…. जिसको लेकर विपक्ष लगातार शाह के इस्तीफे औऱ माफी मांगने की मांग कर रही है…. बता दे कि अंबेडक विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था…. इस बीच बिहार में अटल बिहारी बाजपेई के जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी का एक बार फिर से बीजेपी के नेताओं ने अपमान किया है…. और लोकगायका देवी के द्वारा महात्मा गांधी का मंच से जैसे ही सबसे प्यारा भजन गाया गया,…. ईश्वर अल्ला तेरो नाम…. तुरंत बीजेपी के नेताओं ने उस भजन का विरोध करना शुरू कर दिया…. और लोकगायका को मंच से हटा दिया गया…. वहीं लोकगायका को मंच से माफी तक मांगनी पड़ी जिसके बाद मंच पर बीजेपी के कद्दावर नेता पहुंचे और जय श्री राम के नारे लगाने लगे…. वहीं इस प्रकरण से बीजेपी की मंशा साफ झलकती है…. जिसके बाद से विपक्ष ने मोदी और बीजेपी को आड़े हाथों लिया है…. और जमकर फजीहत हो रही है…. लेकिन इन सबका बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है….
आपको बता दें कि अभी तक अंबेडकर विवाद को लेकर भूचाल मचा हुआ है….. इसी बीच महात्मा गांधी के छबि को धूमिल करने की बीजेपी के द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है…. और गांधी के साख पर सवाल खड़े करने की लगातार कोशिशे जारी हैं…. वहीं गांधी को अपमानित करने की खबरें लगातार सामने आ रही है…. अभी तक हमने और आपने देखा की बीजेपी के द्वारा गांधी के कितने आंदोलनों को नकारा गया है….. और नाथूराम गोडसे का महिमा मंडन किया गया…. आपको बता दें कि महात्मा गांधी को कितने लोगों ने और बीजेपी के कुछ खास लोगों ने कुछ तथाकथित लोगों ने गांधी के त्याग को समर्पण को आजादी के आंदोलन को और आजादी के आंदोलन में उनके योगदान को सिरे से खारिज करने की कोशिश की है…. और अब नौबत यहां तक आ गई है कि गांधी का नाम सुनने से ही कुछ लोग भड़क जा रहे हैं…. वहीं कुछ लोगों को गांधी के नाम से ही चिढ़ मचने लगी है…. तकलीफ होने लगी है और दर्द होने लगी है…. जिसका सबसे ताजा बानगी आपके सामने है…. जो बिहार से सामने आई है…. कि गांधी के देश में गांधी का इस तरह से अपमान हो रहा है….
वहीं बीजेपी के नेता उस महात्मा का अपमान कर रहें है…. चाहे वह देश हो या विदेश नरेंद्र मोदी गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं….. और उनके सम्मान में सिर झुकाते हैं….. लेकिन बीजेपी नेताओं की इस तरह की मानसिकता को देखते हुए इसे सिर्फ दिखावा कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए…. क्योंकि बीजेपी में जो कुछ भी हो रहा है…. वह मोदी और शाह के इशारे पर ही हो रहा है…. आपको बता दें कि जब विदेश से कोई भी नेता आता है… तो मोदी जी उसके साथ राजघाट जाते हैं.,…. और गुजरात में महात्मा गांधी के आश्रम में जाकर चरखा चलाते हैं….. उसके बाद देश में इस तरह से महात्मा गांधी का अपमान हो रहा है…. इससे ज्यादा शर्मनाक और इससे ज्यादा दिल को परेशान करने वाली और दिल को दुखाने वाली खबर और दूसरी नहीं हो सकती है…. वहीं मैं सबसे पहले चाहूंगी कि आप इस वीडियों को देखे जिसमें गांधी का सबसे पसंदीदा भजन गाते ही…. कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं के द्वारा कैसा माहौल बना दिया जाता है….
आपको बता दें कि बिहार में बुधवार को अटल जयंती समारोह के दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजन को लेकर विवाद हो गया है….. पटना के बापू सभागार में अटल जयंती समारोह का आयोजन किया गया था…. इस दौरान भोजपुरी गायिका देवी ने मंच से बापू का भजन ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ गाया तो हंगामा मच गया….. पटना के बापू सभागार में अटल जयंती समारोह का आयोजन किया गया था….. जैसे ही ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ लाइन गायी गई तो कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया…. ईश्वर अल्लाह नाम को लेकर कार्यक्रम में गायिका देवी का इतना विरोध हुआ कि उन्हें मंच से माफी मांगनी पड़ी….
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी मंच पर गायिका देवी को हटाते हुए नजर आए….. गायिका देवी को हटाकर अश्विनी चौबे खुद मंच से जय श्री राम का नारा लगाने लगे…. वहीं लोकगायिका ने कहा कि भजन प्रस्तुति देने के पीछे किसी को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी….. इसलिए उन्होंने बाद में माफी मांग ली….. मंच पर उस समय करीब बीस से ज्यादा लोग मौजूद थे….. अंत में देवी ने सुप्रसिद्ध गायिका शारदा सिन्हा को याद करते हुए ‘छठी मैया आई ना दुअरिया’ गाया और कार्यक्रम से चली गईं….. वहीं इस विवाद पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है….. उन्होंने कहा, ‘पटना में कल गायिका ने जब गांधी जी का भजन “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम” गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया….. बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर हमला बोला है….. और आरजेडी सुप्रीमो ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पटना में कल गायिका ने जब महात्मा गांधी का भजन ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम’ गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया….. भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गईं…. भजन गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी…..
बिहार में बुधवार को अटल जयंती समारोह के मौके पर महात्मा गांधी के भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ की ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ वाली लाइन पर बवाल हो गया….. विपक्ष इसे लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है…. कांग्रेस और आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कार्यक्रम का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है…. कांग्रेस ने गुरुवार को पहले एक अखबार की कटिंग ट्वीट की…. और लिखा, ‘पटना में अटल जी की जयंती पर सरकार ने ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम रखा….. इसमें लोक गायिका देवी ने जैसे ही गांधी जी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाया….. सामने बैठे बीजेपी के नेताओं ने हंगामा काट दिया…. लोक गायिका को गांधी जी का भजन गाने के लिए माफी मंगवाई गई…. गांधी जी को लेकर आरएसएस-बीजेपी के लोगों में कितनी नफरत भरी है….. ये घटना उसकी बानगी है…. गोडसे की विचारधारा के लोग गांधी जी का सम्मान नहीं कर सकते…. लेकिन वे याद रखें…. ये देश गोडसे नहीं…. गांधी जी की विचारधारा से चलेगा…..
इसके बाद कांग्रेस ने कार्यक्रम का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘नरेंद्र मोदी जी, ये वीडियो देखिए….. आपकी पार्टी के नेता जो आपको अपना आदर्श मानते हैं…. और उन्हें गांधी जी से कितनी चिढ़ है….. क्या आप इन्हें भी ‘दिल से माफ’ नहीं कर पाएंगे…. वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ‘बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया…. ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम’ उनसे नहीं सुना गया…. दुनिया को दिखाने के लिए बापू को फूल चढ़ाते हैं… लेकिन असल में उनके प्रति कोई आदर नहीं है…. दिखावे के लिए बाबासाहेब अंबेडकर का नाम लेते हैं…. लेकिन असल में उनका अपमान करते हैं…. भाजपा को हमारी सहिष्णु और समावेशी संस्कृति-परंपरा से इतनी नफरत है…. कि वे हमारे महापुरुषों को बार-बार अपमानित करते हैं….
वहीं कांग्रेस के बाद आरजेडी के मुखिया लालू यादव ने भी इसे लेकर सरकार को घेरा….. और उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘संघियों और भाजपाइयों को ‘जय सियाराम, जय सीताराम’ के नाम और नारे से शुरू ही नफरत है क्योंकि उसमें माता सीता का जयकारा है…… ये लोग शुरू से ही महिला विरोधी हैं…. और ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ आधी आबादी महिलाओं का भी अपमान करते हैं….. लालू यादव ने कहा कि गायिका देवी ने कल कार्यक्रम में बापू के नाम पर निर्मित सभागार में बापू का भजन गाकर उसने ‘सीताराम’ बोल दिया तो टुच्चे भाजपाइयों ने माइक पर उससे माफी मंगवाई…. और माता सीता के जय सीताराम की बजाय जय श्रीराम के नारे लगवाए….. ये संघी ‘सीता माता’ सहित महिलाओं का अपमान क्यों करते है…..
वहीं महात्मा गांधी का बीजेपी के नेताओं के द्वारा किए गए अपमान को लेकर बिहार कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे बिहार में एक कहावत है “बाप जलावे ढिबरी, बेटा बने पॉवर- हाउस ” !! यही हाल बिहार में भाजपा नेताओं का है….. नरेंद्र मोदी का देश और विदेश में महात्मा गांधी के आगे झुकते- झुकते कमर में दर्द हो गया है….. और इधर बिहार के भाजपाईयों को भजन सुनने में दिल आहत हो रहा है…. वहीं कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने गांधी जी के अपमान पर ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी पूरी दुनिया में जाकर महात्मा गॉंधी जी की मूर्ति की सामने शीश झुकाते हैं….. और अपने ही देश में गॉंधी जी का भजन गाने वाली गायिका को मंच से माफी मॉंगनी पड़ रही है….. सोचिये भाजपा का गॉंधी प्रेम कितना झूठा है….