07 बजे तक की बड़ी खबरें
1 पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद योगी सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। ऐसे में आदेश में कहा गया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के उक्त पत्र दिनांक 26-12-2024 के आलोक में यह कहने का निदेश हुआ है कि दिवंगत आत्मा के सम्मान में दिनांक 26-12-2024 से 01-01-2025 तक राजकीय शोक मनाये जाने का निर्णय लिया गया है. इस अवधि में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा एवं कोई सरकारी मनोरंजन नहीं होगा. तद्नुसार कृपया आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें.
2 कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आप हमेशा याद आयेंगे। क्योंकि भारत की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को सुदृढ अर्थव्यवस्था बनाने में जो आपने अहम किरदार अदा किया उसे भूला नहीं जायेगा। भारत के देशवासियों को राइट-टू-इनफार्मेशन, राइट-टू-एजुकेशन और राइट-टू-फूड जैसे अधिकार जिसने दिए वो हमेशा याद रखे जायेंगे। आप हिन्दुस्तान के ही नहीं, बल्कि दुनिया के बेहतरीन अर्थशास्त्रियों और दुनिया के बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक थे।
3 उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। दरअसल प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के तबादले का आदेश आ गया है। शासन ने आदेश जारी करके तबादले की अनुमति दे दी है। शिक्षक जिले के अंदर परस्पर तबादले की काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसी आधार पर परिषद जल्द विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा।
4 वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में फूलों की प्रदर्शनी लगी है. वैसे तो ये प्रदर्शनी पिछले 73 सालों से लगती चली आ रही है. लेकिन इस बार ये प्रदर्शनी इसलिए खास है, क्योंकि इसकी थीम महाकुंभ रखी गई है. यहां पर फूलों का इस्तेमाल कर बाबा विश्वनाथ की प्रतिकृति भी तैयार की गई है, जिसके साथ लोग तस्वीरें भी ले रहे हैं.
5 दिल्ली विधानसभा चुनाव की चर्चा यूपी में भी जमकर हो रहा है। वहीं इसी बीच अब सपा प्रवक्ता अमीक जमेई ने दिल्ली में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले सपा का स्टैंड क्लियर कर दिया है. उन्होंने कहा है कि हमने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है. आम आदमी पार्टी का हाल दिल्ली में अच्छा है.
6 यूपी के कानपुर में शिक्षिका के घर से चोरी हुई 25 लाख रुपए की ज्वेलरी को हड़पने और आरोपियों को बिना कार्रवाई के छोड़ देने के मामले में रेल बाजार थाने के पूर्व थाना अध्यक्ष विजय दर्शन शर्मा समेत चार पुलिसकर्मियों को पुलिस की जांच में दोषी माना गया है. हालांकि, एक हेड कांस्टेबल को क्लीन चीट भी दे दी गई है.
7 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ग्रामीण विकास को नए स्तर पर ले जाने और पशुधन उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है. राज्य में मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में चरागाहों का तेजी से विकास किया जा रहा है. ग्राम्य विकास विभाग ने इस दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं.
8 संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की हैं. जिया उर रहमान बर्क ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त। वह इन तस्वीरों को साझा करते हुए काफी भावुक नजर आए. इन तस्वीरों में वह अपने दादा और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के साथ दिख रहे हैं.
9 महाकुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। वहीं इस बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा मुखिया कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर जिस तरह से उंगली उठा रहे हैं, उन्हें अपने मुख्यमंत्री रहते हुए लगे कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को याद करना चाहिए। सपा सरकार के दौरान अव्यवस्थाओं के चलते मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की जानें गई थीं।
10 बीजेपी सांसद रवि किशन ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन एक दुःखद समाचार है। जब पूरी दुनिया में मंदी थी, उस वक्त आर्थिक तौर पर उन्होंने बहुत ही चतुरता के साथ बुद्धि का उपयोग करते हुए देश को बचाकर रखा था। वे एक शालीन व्यक्ति थे। भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।