कुर्सी के लिए भिड़े भाजपा के नेता
BJP leaders fighting for the chair
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के समेत यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ कई और बड़े नेता भी इस समारोह में शामिल हुए थे। इसके बाद कई जगहों पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हुआ। वही इस समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में योगी सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान मंत्री एक-दूसरे से कुर्सी के लिए भीड़ते नजर आ रहे हैं। बता दें गणतंत्र दिवस के एक कार्यक्रम में योगी सरकार के पूर्व अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री मोहसिन रजा और वर्तमान में अल्पसंख्यक विभाग संभाल रहे मंत्री दानिश आजाद अंसारी पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में मंच पर बैठने के दौरान ही दोनों मंत्री एक ही कुर्सी पर बैठने के लिए जद्दोजहद करने लगे. ये घटना मंच पर उस दौरान हुई जब यहां CM योगी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे. इसी कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । बता दें इस कार्यक्रम को लेकर मोहसिन रजा ने ट्वीट भी किया था। इसमें उन्होंने कहा कि लखनऊ विधानसभा मार्ग पर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ 74वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित सैन्य शक्ति प्रदर्शन और परेड़ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। बता दें इस बार भाजपा पसमांदा मुसलमानों को लेकर काफी नरम रवैया देखा रही है। और यही वजह है कि अपने मंत्री दानिश अंसारी का कद को बड़ा रही है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ, ये पहला इस वजह से लग रहा है कि ये पहली बार क़ैमरे में क़ैद हुआ है ! इसको पूर्व मंत्री जी का स्वभाव कहें या कुर्सी छीनने की तड़प, जिन्होंने इनकी कुर्सी ले ली उन्ही को धकियाये दे रहे हैं ! pic.twitter.com/UqlldhL8n8
— Veeresh Pandey (@VeereshpandeyG) January 26, 2023