अजमेर उर्स में शिरकत करेंगे राजनीतिक दल के कई बड़े चेहरे

Many big faces of political parties will participate in Ajmer Urs

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मशहूर दरगाह हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में 811वां सालाना उर्स परवान में शामिल होने पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अजमेर उर्स में शिरकत करने पहुंचेंगे। बता दें इसमें खास बात यही है किCM गहलोत इस मजार पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी द्वारा भेजी गयी चादर वो यहां चढाने वाले हैं। बता दें उर्स से पहले वहां जुमा अदा किया जाएगा। इस अवसर पर यहां  देश-दुनिया से हजारों जायरीन दरगाह पर मौजूद होंगे। नमाज के बाद सीएम का दरगाह पहुंचने का कार्यक्रम है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को दोपहर 3 बजे अजमेर पहुंचेंगे। और अगर आज की बात करे तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर भी पेश की जाएगी। राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस की चादर लेकर आएंगे. इस दौरान राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे. सीएम शाम 4 बजे पुन: जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री के आने पर दरगाह बाजार में वन-वे ट्रैफिक रहेगा। बता दें सभी दल 2024 को लेकर काफी सतर्क नजर आ रहे है। जहां पसमांदा मुसलमानों को भाजपा साधने में लगी है तो वहीँ कांग्रेस भी इस मौके को नहीं छोड़ना चाहती हैं।

Related Articles

Back to top button