मिल्कीपुर सीट से BJP ने चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार

4PM न्यूज़ नेटवर्क: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही उत्तर-प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराने का फैसला किया है। इस दौरान मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है। सीट पर फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे। आपको बता दें कि भाजपा ने चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया है, जो सपा के अजीत प्रसाद को चुनौती देंगे। इस तरह मिल्कीपुर उपचुनाव की लड़ाई बीजेपी बनाम सपा ही नहीं पासी बनाम पासी की हो गई है। अब मिल्कीपुर सीट पर सीधी टक्कर चंद्रभान पासवान और अजीत प्रसाद के बीच देखने को मिलेगी।

जानिए कौन हैं चंद्रभान पासवान?

चंद्रभान पासवान अयोध्या जिले के रुदौली कस्बे से सटे हुए गांव परसौली के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम बाबा राम लखन पासवान है और उनकी शादी कंचन पासवान से हुई है। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई रुदौली में की और उसके बाद फैजाबाद के साकेत विश्वविद्यालय से एम कॉम और एलएलबी की पढ़ाई की है। वो बीजेपी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं। अयोध्या में बीजेपी जिला कार्यसमिति के चंद्रभान सदस्य हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • मिल्कीपुर सीट पर पूरे सूबे की नजरें टिकी हुई हैं।
  • मिल्कीपुर में 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को मतगणना होगी।
  • CM योगी आदित्यनाथ ने खुद इस प्रतिष्ठित सीट की कमान संभाली हुई है।
  • वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी अपने सभी पेच कसे हुए हैं।

 

Related Articles

Back to top button