03 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी रार मची हुई है। वहीं इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि इस बार का दिल्ली चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही जुगलबंदी से पर्दा हटा देगा। आप संयोजक ने भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को जवाब दिया है।
2 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी में जीविका दीदियों से संवाद किया। इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने प्रभु श्रीराम और माता सीता के बीच हुई पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए फुलहर स्थान को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए बड़ी घोषणा भी की। सीएम ने कहा कि माता सीता व प्रभु राम की प्रथम मिलन स्थली फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप विकसित किया जाएगा।
3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारत मौसम विज्ञान विभाग के 150वें स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित प्रदर्शनी का दौरा किया।
वहीं आपको बता दें कि पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और विश्व मौसम विज्ञान संगठन के महासचिव सेलेस्टे साउलो भी उपस्थित थे।
4 पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को आज मुक्तसर साहिब के माघी मेले में शिरोमणि अकाली दल की कमान सौंपी जाएगी। श्री अकाल तख्त साहिब से सेवा पूरी करने के बाद अब सुखबीर सिंह बादल को श्री मुक्तसर साहिब के माघी मेले में री-लॉन्च किया जाएगा। शिअद की सियासी कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है।
5 जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि यह महाकुंभ का एक महत्वपूर्ण वर्ष है। ऐसे में मकर संक्रांति का आयोजन पूरे देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के सभी भारतवंशियों के लिए विशेष महत्व रखता है। जब सूर्य उत्तरायण होता है, तो लोग मकर संक्रांति मनाते हैं। अब राजनीतिक मकर संक्रांति भी होने लगी है। मुझे जानकारी मिली है कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने एक-दूसरे को निमंत्रण तक नहीं भेजा है। अलगाव की स्थिति न केवल देश में, बल्कि बिहार में भी दिखाई दे रही है।
6 बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कल ओडिशा ने भी आयुष्मान भारत योजना को लागू कर दिया है। देश के 34 राज्यों में यह योजना लागू है, और करोड़ों रुपये का लाभ इस स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों को मिल रहा है। यह देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। प्रधानमंत्री जी की इस योजना का लाभ दिल्ली के लोगों को अरविंद केजरीवाल क्यों नहीं लेने दे रहे हैं?
7 बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज कई मायनों में अहम माना जाता है. सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है वहीं इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल सांसद मीसा भारती का बड़ा बयान सामने आया है. बिहार की सियासत पलटने को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की चर्चाएं कुछ समय से चल रही हैं क्योंकि पहले भी मकर संक्रांति के बाद बदलाव हुए हैं, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. आज से ही शुभ काम शुरू हो जाते हैं.
8 कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज रूपये 86.61 रूपया एक डॉलर के बराबर हो गया है। इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। मैं कहना चाहता हूँ कि देश की आर्थिक नीति आपके बस की बात नहीं। वहीं केन्द्र सरकार और आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने पिछले दस बरसों में सिवाए दिल्ली को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं दिया।
9 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित कहते हैं, “केजरीवाल में उनसे पूछे जा रहे एक भी सवाल का जवाब देने की हिम्मत नहीं है। जिस दिन वह चुनाव हार जाएंगे, वह जेल जाएंगे। कांग्रेस जीतने के लिए चुनाव लड़ रही है।” और पार्टी जीतेगी।”
10 बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने पीएम आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल और आप पर निशाना साधा। भाजपा के लोकसभा सांसद बांसुरी सावराज ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य क्षेत्र की सेवा के क्षेत्र में सबसे अच्छी योजना है, और आरोप लगाया कि आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार इस योजना को दिल्ली में लागू करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने आगे कहा, ‘माननीय दिल्ली कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 5 जनवरी तक केंद्र के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।