भाजपा विधायक ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 40 ‘बेटियों’ को बांटी स्कूटी
BJP MLA distributed scooty to 40 'daughters' in violation of the code of conduct
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
प्रयागराज। प्रदेश के कौशांबी जिले में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। कौशांबी जिले के चायल विधानसभा से भाजपा के विधायक संजय कुमार गुप्ता ने 16 जनवरी को खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने स्कूल में तीन दर्जन से अधिक बेटियों करीब 40 बेटियों को स्कूटी बांटी। यही नहीं, उस कार्यक्रम में भाजपा विधायक संजय कुमार गुप्ता ने अपने स्कूल पर मेरी बेटी मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान उन्होंने यूपी चुनाव को ध्यान में रखते हुए आचार संहिता का उल्लंघन किया। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची भाजपा की जिलाध्यक्ष ने लोगों से भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। आचार संहिता के साथ-साथ कोविड गाइड लाइन की भी धज्जियां उड़ाई गई। इस मामले में जब विधायक से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन उठाना ही उचित नहीं समझा। इसके अलावा इस पूरे मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी चुप्पी साध रखी है। भाजपा की शह पर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।