बिहार में माइक तोड़ने के आरोप में भाजपा एमएलए निलंबित
- लोकतंत्र की हत्या की जा रही : नेता प्रतिपक्ष
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया। उधर मंगलवार को माइक तोड़ने का आरोपी भाजपा विधायक को लखेंद्र पासवान को 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। इधर विधान परिषद में शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर और जदयू एमएलसी नीरज कुमार के बीच नोंकझोंक हुई। इसी बीच राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने बीच-बचाव किया और कहा कि आपलोग आपस में नहीं लड़े। शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस की पंक्तियों को सदन में फिर से दोहराया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि साथियों के हस्तक्षेत्र अच्छी नहीं है। अमीबा से जब आदमी बना तो कोई किसी जाति या धर्म का नहीं था। जातिवादी मानसिकता दूर करनी होगी।
विरोध में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। एकतरफा कार्रवाई करते हुए आसन द्वारा एक निर्दोष विधायक पर कार्रवाई की गई। जिनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, उसपर कार्रवाई करने की बजाए भाजपा के निर्दोष विधायक पर कार्रवाई की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि स्पीकर खुलकर एकतरफा ढंग से सदन चलाना चाह रहे हैं। एक रणनीति के तहत सदन से हमलोगों को बाहर किया गया।