परियोजनाओं की गुणवत्ता के साथ समझौता कर रही भाजपा
अखिलेश बोले- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में आ रही दरार, जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हर तरफ परियोजनाओं की गुणवत्ता के साथ समझौता किया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
सपा अध्यक्ष ने एक बयान में कहा कि बुदेलखंड एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में गड्डा बन गया, जिसमें गाडिय़ां गड्डे में चली गयीं थी। कई सडक़ों की गिट्टियां निर्माण के साथ ही उखड़ गई। बुदेलखंड एक्सप्रेस वे में औरैया के बिचौलियां क्रांसिंग नंबर 14 के पुल में दरार आने से पुल के नीचे के हिस्से में प्लास्टर टूट कर गिर पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इन निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच कब करायेगी? इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कब कार्यवाही होगी?
सरकार के भ्रष्टाचार की खुल रही पोल
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की पोल लगातार खुल रही है वहीं समाजवादी सरकार में हुए निर्माण कार्य देश और प्रदेश के सामने विकास के उदाहरण है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का निर्माण मजबूती और गुणवत्ता के मामले विश्वस्तरीय है। देश के सबसे उच्च कोटि के लड़ाकू विमान और देश का सबसे बड़ा मालवाहक विमान हरकुलिस इस पर उतारे गए। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता को ये उदाहरण प्रमाणित करते हैं।
त्यौहारों के लिए कम से कम 10 करोड़ दें
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार के रामनवमी व नवरात्र पर 1-1 लााख देने के फैसले का स्वागत किया है। लेकिन साथ ही कुछ सवाल और मांगें की हैं। सपा अध्यक्ष ने पूछा कि इतनी कम रकम से क्या होगा? उन्होंने त्योहारों पर गरीब परिवारों फ्री सिलेंडर देने की भी मांग की है। अखिलेश यादव ने ट्विटर का सहारा लेते हुए सरकार से मांग किया, रामनवमी मनाने के लिए यूपी के जिलाधिकारियों को एक लाख रुपये दिए जाने के प्रस्ताव का स्वागत है। लेकिन इतनी कम रकम से होगा क्या, कम से कम 10 करोड़ देने चाहिए जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके। बीजेपी सरकार त्योहारों पर फ्री सिलेंडर दे और इसकी शुरुआत रामनवमी से हो।