हरियाणा चुनाव में BJP सांसद रवि किशन का बड़ा दावा, CM चेहरे को लेकर कह दी ये बात

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है...

4PM न्यूज नेटवर्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं हरियाणा में गुरुवार (3 सितंबर) को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इस बीच भाजपा सांसद रवि किशन करनाल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में सरकार बना रही है। रवि किशन ने दावा किया है कि नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। जनता का चेहरा बता रहा है, उत्साह बना हुआ है। 500 रुपये में सिलेंडर मिल रहे हैं, 304 रुपये सबके खाते में वापस आ रहे हैं, मौहाल एकदम अद्भुत है।

आपको बता दें कि भाजपा सांसद ने आगे कहा कि हरियाणा में सरकार तो भाजपा की आ रही है। 21,00 रुपये हर लाड़ली बहन को प्रतिमाह मिलेंगे ही, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी भी मिलेगी, हर बेटी को शादी-ब्याह के लिए पैसा मिलेगा, हर गरीब को मकान मिलेगा, सुरक्षा मिलेगी, व्यवस्था मिलेगी। इसके साथ ही रवि किशन ने भरोसा जताया कि इस बार भी भाजपा हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button