बीजेपी ने गेम चेंजर का किया वादा लेकिन बन गई नेम चेंजर: पटनायक

  • बोले- बजट में कई स्कीम्स के लिए जरूरी फंड नहीं दिए

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भुवनेश्वर। कांग्रेस के बाद अब बीजू जनता दल (बीजेडी) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर उनके मेनिफेस्टो की बातों को कॉपी करने का आरोप लगाया है। ओडिशा की बीजेपी सरकार ने बजट पेश किया। इसमें प्रावधानों को लेकर पूर्व सीएम और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने निशाना साधा है। पटनायक ने कहा, भाजपा ने सत्ता में आकर गेम चेंजर का वादा किया था, लेकिन वो नेम चेंजर बन गई है।
नवीन पटनायक ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इलेक्शन मेनिफोस्टो में कई स्कीम्स के लिए बजट देने का वादा किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहन चरण माझी सरकार ने अपने बजट में कई स्कीम्स के लिए जरूरी फंड नहीं दिए है। ओडिशा विधानसभा में पेश किए गए बजट 2024-25 पर चर्चा के दौरान विपक्षी नेता नवीन पटनायक ने कहा, बीजेपी ने बजट में बीजद सरकार के समय में लाए गए 45 स्कीम्स के नाम बदल दिए हैं। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 25 जुलाई को राज्य सरकार का पहला बजट पेश किया था।नवीन पटनायक ने कहा,बीजेपी ने कहा था कि उनकी सरकार गेम चेंजर बनेगी, लेकिन दुर्भाग्य से ये सरकार नेम चेंजर बन गई है। बीजेपी ने नाम और रंग बदलकर पुराना बजट पेश किया है। नवीन पटनायक ने कहा, सरकार ने सुभद्रा स्कीम के लिए पर्याप्त बजट का अलॉटमेंट नहीं किया है। इस स्कीम को लागू करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की जरूरत है। लेकिन बजट में सिर्फ 10 हजार करोड़ अलॉट किया गया है।

Related Articles

Back to top button