‘बीजेपी देश का संतुलन बिगाड़ना चाहती है’

  • पद्म पुरस्कारों के नामों की घोषणा पर नाना पटोले बोले- धार्मिक द्वेष पैदा कर किया जा रहा संविधान का अपमान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष नाना भाउ पटोले ने पद्म पुरूस्कारों के नामों की घोषणा के बाद बीजेपी पर तगड़ा हमाला बोला है। नाना पटोले ने आरोप लगाये हैं कि केंद्र सरकार पद्म पुरस्कारों के लिए लोगों के चयन में पक्षपात कर रही है। यह देश का संतुलन बिगाडऩे का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश का संतुलन बिगाडऩा चाहती हैं। नाना पटोले के मुताबिक हमारा संविधान सर्वधर्म सद्भाव का है, लेकिन भाजपा के लोगों ने धार्मिक द्वेष पैदा करने और संविधान के अपमान का काम शुरू किया है।
दिल्ली चुनाव के संदर्भ में आम आदमी पार्टी की तरफ से भ्रष्टाचारियों की सूची जारी करने और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को उस सूची में 11वें नंबर पर रखने को लेकर नाना पटोले ने पलटवार किया। नाना पटोले ने कहा कि केजरीवाल तो दिल्ली को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए चले थे लेकिन वह खुद भ्रष्टाचार के मामले में जेल में रहकर आए हैं। गांधी परिवार पर गलत आरोप लगाकर केजरीवाल अपने पाप को छुपा नहीं सकते। केजरीवाल गांधी परिवार को लेकर कुछ बोलें, अभी वह उतने महान नहीं हुए हैं।

आप है बीजेपी की बी टीम

पटोले ने कहा, आम आदमी पार्टी में उनके पास आदमी ही नहीं हैं। केजरीवाल का एजेंडा क्या है, वह किसके लिए काम करते हैं, यह भी हमें पता है। आप भाजपा की ‘बी’ टीम है। पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी है और (अरविंद) केजरीवाल की मानसिकता है कि सिर्फ खुद के लिए जिया जाए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद गांधी परिवार ने दो-दो शहादत दी हैं। देश की एकजुटता के लिए खुद राहुल गांधी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा की। लेकिन केजरीवाल के पास बताने के लिए क्या है?

Related Articles

Back to top button