5 बजे तक की बड़ी खबरें
महाकुंभ के नाम पर रील्स के जरिए फैलाई जा रही फूहड़ता पर योग गुरू बाबा रामदेव ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाकुंभ के नाम पर रील्स के जरिए फैलाई जा रही फूहड़ता पर योग गुरू बाबा रामदेव ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है…… रामदेव ने कहा कि, “सनातन का महान कुंभ पर्व, जहां हमारी जड़ें जुड़ी हुई हैं, एक भव्य उत्सव है….. यह एक पवित्र त्योहार है….. कुछ लोग कुंभ के नाम पर अश्लीलता, नशा और अनुचित व्यवहार को जोड़ रहे हैं….. यह महाकुंभ का वास्तविक सार नहीं है…. और उन्होंने अभिनेत्री रहीं ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर भी प्रतिक्रिया दी है…..
2… दो दिन बाद मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान है…. इसलिए मेले में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है…. गृहमंत्री अमित शाह ने संगम में डुबकी लगाई…. वहीं अब तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है…..
3… अयोध्या विवाद में बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत की दुआ की….. और उन्होंने कहा कि अयोध्या में विकास हो रहा है….. यहां सड़कें हैं…. लोगों को रोजगार मिल रहा है….. नगर की सूरत बदल रही है…. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को सजाया संवारा है…. अयोध्या की पहचान योगी जी से है…. और उन्होंने सभी मुसलमानों से मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को वोट करने की अपील की है…..
4… सांसद राकेश राठौर के खिलाफ सीजेएम न्यायालय ने सोमवार को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है….. इसके बाद पुलिस ने दबिश तेज कर दी है…. गौरतलब है कि दुष्कर्म मामले में सांसद को बीती 25 जनवरी को दूसरा नोटिस जारी कर दिया गया था….. इसके बाद उन्हें 27 जनवरी तक सुबह 11 बजे कोतवाली में हाजिर होकर बयान दर्ज करवाने का मौका दिया गया था….. वह सोमवार को कोतवाली नहीं पहुंचे…. इसके बाद पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव प्रकाश की कोर्ट से गिरफ्तारी अधिपत्र जारी करवा लिया…..
5… परिवहन विभाग द्वारा मौनी अमावस्या पर्व पर 1000 अतिरिक्त बसें चलाएगा….. ताकि महाकुंभ स्नान के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो…. परिवहन निगम ने मौनी अमावस्या पर 7000 बसों के संचालन की योजना पहले से ही की थी…. मौनी अमावस्या पर आने वाले काफी संख्या में श्रद्धालुओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1000 अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं…..
6… आगरा एयरफोर्स स्टेशन के अर्जुन नगर गेट पर हवाई यात्रियों की सुविधा के लिए वेटिंग लाउंज सोमवार को शुरू कर दिया गया….. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने इसका शुभारंभ किया है…. बता दें कि इस पर 7 करोड़ रुपये की लागत आई थी….. दो साल पहले ही यह तैयार हो गया था…. लेकिन शुरू नहीं हो पाया था….
7… मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…. जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर की हेलमेट से पिटाई की जा रही है….. वीडियो चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है…. फिलहाल, प्रोफेसर की तहरीर पर मेडिकल थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है…..
8… प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को सनातन धर्म संसद का आयोजन हुआ….. इस दौरान कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड कहता है कि प्रयागराज की कुंभ भूमि हमारी है….. किसी दिन वक़्फ़ बोर्ड कह देगा कि पूरा भारत हमारा है तब कहां जाओगे…..
9… विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और मानवीय आयोजन महाकुम्भ मेला को सिर्फ जमीन से ही नहीं बल्कि अंतरिक्ष से भी कैप्चर किया जा रहा है…. इंटरनेशनल स्पेस सेंटर ने रविवार रात को अंतरिक्ष से महाकुम्भ की आश्चर्यचकित कर देने वाली तस्वीरें कैद की हैं…. वहीं इन तस्वीरों में महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा देखने को मिला….
10… उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बनीं….. वहीं अब एक भाजपा विधायक महामंडलेश्वर बने हैं…. और उन्हें निर्मल अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाया गया है….. निर्मल अखाड़े के शिविर में साधु-संतों ने चादर पोशी कर प्रवक्ता नंद को अपना आशीर्वाद दिया…..