भाजपा को 2024 में दिख जाएगा परिणाम: आनंद
- लोग थे परेशान बीजेपी बना रही थी कार्यालय
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सुपौल। जेल से रिहाई के बाद बीते गुरुवार की शाम पहली बार पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह सुपौल पहुंचे। उन्होंने वहां आयोजित जन सभा में उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। आनंद मोहन ने दलित विरोधी कहे जाने वाले बयान के जवाब में कहा कि आज बीजेपी की बी टीम हैदराबाद और उत्तर प्रदेश में है तो वहीं सी टीम ईडी, सीबीआई और आयोग है। आनंद मोहन ने कहा कि लोग उन्हें अपने संपर्क अभियान को धीमा करने की नसीहत देते हैं, लेकिन 2024 का चुनाव सबका परिणाम बताएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आठ अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले शांत रहने को कहते हैं, लेकिन उन्हें भरोसा है, अगर इस बार भी गलती हुई तो वो आजीवन कैद झेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन सांप्रदायिक ताकत के सामने सिर झुकाने को कभी तैयार नहीं हैं।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए आनंद मोहन ने कहा कि नोटबंदी और कोरोना के दौरान जब लोग चार हजार बदलने के लिए लाइन में थे तब बीजेपी का करोड़ों का कार्यालय बन रहा था। राम मंदिर के नाम पर शिला पूजन हो रहा था। लोगों से ईंट ली जा रही थी। सब बीजेपी कार्यालय बनाने में लगा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे देश में उसके निर्माण के लिए भी लोहे इक_ा किए गए जिसको बेच कर पार्टी ने निर्माण में लगा दिया।