जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू से मांगी दो करोड़ की रंगदारी

पटना। जेडीयू के सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सुनील कुमार पिंटू से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। उनसे रंगदारी मांगने वालों ने पैसे नहीं देने पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। इसके बाद जेडीयू सांसद ने मामले की शिकायत पटना के शास्त्रीनगर थाने में दर्ज कराई है। दरअसल, जेडीयू सांसद को पिछले कई दिनों से आपत्तिजनक फोटो और वीडियो दो-अलग-अलग नंबरों से भेजे जा रहे हैं।
सांसद ने शिकायत में कहा है कि एडिट किए गए वीडियो भेज कर उनसे दो करोड़ की रंगदारी मांगी जा रही है और नहीं देने पर इसे वायरल करने की धमकी दी जा रही है। साथ ही फोटो वीडियो को परिवार के लोगों को भी भेजने की धमकी दे रहे हैं।
जेडीयू सांसद को पिछले आठ 10 दिनों से उनके वॉट्सएप पर एडिट किए हुए आपत्तिजनक फोटो वीडियो भेजा जा रहा है। इसके बदले उनसे दो करोड़ की रंगदारी मांगी जा रही है। वीडियो भेजने वाले पैसे नहीं मिलने पर इसे शोसल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। जेडीयू सांसद ने इस मामले में पूजा कुमारी नाम की एक महिला को मुख्य आरोपी बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें कई और लोगों के जुड़े होने की बात कही है।
मामला दर्ज होते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। यह भी बताया गया है कि एक नहीं बल्कि कई लोग फोन कर रहे हैं। ऐसे में जिन-जिन नंबरों से फोन आए हैं उन सभी नंबरों की जांच की जा रही है। मोबाइल नंबर किसके नाम पर रजिस्टर्ड है, टावर लोकेशन कहां है पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। वहीं मामले में शास्त्रीनगर थाने के स्॥ह्र शंकर सिंह ने कहा है कि सांसद की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जरूरत पडऩे पर साइबर सेल की भी मदद ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button