महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की राह नहीं आसान, अमित शाह की चाणक्य नीति फेल!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है... सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है... सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भी कर दिए है... लेकिन बीजेपी की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है.... देखिए हमारी खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है… सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है… सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भी कर दिए है… लेकिन बीजेपी की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है…. बीजेपी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारो की पहली लिस्ट के बाद से ही बगावत शुरू हो गई थी… टिकट न मिलने से नाराज विधायकों और नेताओं ने बीजेपी पार्टी को छोड़कर अन्य पार्टियों में शामिल हो गए थे… लेकिन इसके बाद भी बीजेपी ने अपने पवैये में बदलाव नहीं लाया.,,, जिसके चलते एक के बाद एक कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया…. आपको बता दें कि दो हजार चौदह में सत्ता में आए मोदी ने जनता को झूठ बोल-बोलकर लगातार दस सालों तक गुमराह करने का काम किया है… और जनता के हित के लिए कोई काम नहीं देश में महंगाई. बेरोजगारी, भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता ही जा रहा है… सरकार अपने सभी दावों पर फेल होती दिखाई दे रही है… और मोदी ने चुनाव से पहले जनता से वादे किए थे… वे एक भी वादे आज तक पूरे नहीं हुए है… और धीरे-धीरे जनता का भरोसा बीजेपी से टूटता गया… जिसका बहुत बड़ा खामियाजा बीजेपी को दो हजार चौबीस के लोकसभा चुनाव में देखने को मिला… और मोदी की एक भी रणनीति काम नहीं आई और बीजेपी बहुमत के आंकड़े को भी नहीं छू पाई और दो सौ चालीस सीटों पर सिमट कर रह गई…

बता दें कि मोदी दो हजार चौदह में सत्ता में आने के बाद से जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम किया… और जनता की समस्याओं पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया… जिसके परिणाम स्वारुप बीजेपी का हाल बहुत निचले स्तर पर पहुंच चुका है… जनता मोदी और बीजेपी के नाम से नफरत करने लगी है…. अब जनता को मोदी की गारंटी पर कोई भरोसा नहीं रह गया है… आपको बता दें कि मोदी जबसे सत्ता में आए तब से उन्होंने सिर्फ नारे देने का काम किया है… जैसे एक अकेला सबपर भारी, मोदी की गारंटी, चार सौ पार समेत तमाम ऐसे नारे आए जिसका जनता ने भी भरपूर समर्थन किया… लेकिन कोई भी वादा उनका उनका पूरा नहीं हुआ… और सभी नारे जुमले बनकर रहे गए… वहीं लोकसभा चुनाव दो हजार चौबीस के बाद से मोदी सभी नारों को बोलना ही भूल गए… और चेहरे की चमक गायब हो गई… वहीं मोदी को पता चल चुका है कि उनका कोई भी क्रेज जनता के बीच में नहीं बचा है… अब जनता का मन बदल गया है… और जनता ने मोदी की बातों को सुनना बंद कर दिया है… जिसको देखते हुए मोदी ने विधानसभा चुनावों की कमान अमित शाह के हाथों में सौंप दी है…. लेकिन महाराष्ट्र के मुद्दे को सुलझाने में अमित शाह भी पूरी तरह फेल हो गए,… और महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेताओं ने पार्टी से बगवत कर दी और दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए…..

आपको बता दें कि टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में मची भगदड़ को देखते हुए बीजेपी नीत महायुति की दिल्ली में कई बैठके हुई…. लेकिन इन बैठको से भी कोई फायदा नहीं मिला… और बीजेपी में भगदड़ मच गई… अमित शाह बीजेपी में मची भगदड़ को संभाल भी नहीं पाए और मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभा भी नहीं पाए मोदी ने जो जिम्मेदारी में दी थी… उसमें पूरी तरह से फेल हो गए…. आपको बता दें कि जब अमित शाह एक राज्य को संभालने में पूरी तरह बिफल है… तो वो पूरे देश की जनता को कहां से संभाल पाएंगे… आपको बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव बीजेपी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है… महाराष्ट्र की जनता अनेक समस्याओं से जूझ रही है… लेकिन शिंदे ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया है… मराठा आरक्षण का मुद्दा भी जोरों पर चल रहा है… मनोज जरांगे ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए… और चुनावी बिगुल फूंक दिया… जिससे महायुति की चिंता और बढ़ गई है… बता दें कि बीजेपी की एक मुसीबत खत्म नहीं होती है…. दूसरी नई मुसीबत जन्म ले लेती है…

बता दें कि बीजेपी के नेता पार्टी हाई कमान की जमकर पोल खोल रहें है… पार्टी नेताओं का कहना है कि पार्टी के अंदर हम लोगों की बातें सुनी ही नहीं जा रही है… पार्टी में किसी भी नेता से कोई सलाह नहीं लिया जाता है… जो भी फैसले लेने होते हैं… वह फैसले पार्टी के दो-तीन लोग ही लेते हैं… पार्टी के किसी भी नेता का नहीं सुना जाता है… वहीं सोंचने वाली बात है… जब पार्टी में पार्टी नेताओं की नहीं सुनी जाती है… तो फिर जनका की आवाज को कौन सुनने का काम करेगा.,.. आपको बता दें कि जबसे देश में बीजेपी सत्ता में आई है… तबसे जनता की आवाजों को दबाने का काम किया गया है… लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ बीजेपी का गुलाम बनकर रह गया है… देश में क्राइम इतना बढ़ गया है… जो कंट्रोल से बाहर है.,… और गोदी मीडिया में खबरें चलाई जा रही है… कि देश प्रगित के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है… आए दिन देश में हिंसा हो रही है… महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहें है… लोगों के अंदर से पुलिस का डर खत्म हो गया है… वहीं जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो देश का क्या होगा आप इसका अंदाजा लगातार देश में हो रहें अपराधों को देखतक लगा सकते हैं… महिला सुरक्षा का दावा करने वाली बीजेपी महिला की सुरक्षा करने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है….

आपको बता दें कि देश की कानून व्यवस्था से लेकर सब कुछ ध्वस्त हो चुकी है… सरकार अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है… बेरोजगारी चरम पर है… देश में रोजगार खत्म हो चुका है… महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दिया है… लेकिन सरकार मूक दर्शक बनी सब देख रही है… सरकार को बस अपनी सत्ता की पड़ी है…. मोदी को बस पीएम बने रहने की चाह है… देश की जनता का कोई हाल पूछने वाला नहीं है… राम राज्य की बात करने वाली बीजेपी ने रावण राज पैदा कर दिया है… वहीं जनता को बरगलाने के लिए मोदी ने मुफ्त राशन योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजना लांच किया है… जिससे गरीबों को हर माह पांच किलो राशन दिया जाता है… इसी की जगह गरीबों को रोजगार दो… वो अपना गुजारा बहुत बेहतरीन तरीके से कर लेंगे… लेकिन सरकार चाहती नहीं है… कि देश की जनता आगे बढ़े… इसका भी बहुत बड़ा कारण है कि जनता मोदी के जुमलों को समझ नहीं पा रही है…. अगर मोदी जनता को रोजगार देंगे अच्छी शिक्षा देंगे तो… देश की जनता जागरूक होगी औक सरकार से अपने हक को लेकर सवाल करेगी… जिसका जबाब मोदी को जनता को देना पड़ेगा… आपको बता दें कि महान दार्शनिक ने कहा था कि अगर किसी देश पर राज करना है… तो उस देश की शिक्षा व्यवस्था को धवस्त कर दो… मोदी जी ने वहीं किया है…. शिक्षा के स्तर को बिलकुल खत्म कर दिया है…

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले बीजेपी प्रवक्ता शाइना एनसी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना शिंदे गुट का दामन थामा….. सोमवार को शिवसेना ने अपने पंद्रह उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की…. जिसमें शाइना एनसी को मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा गया है…. यानी उन्हें टिकट भी मिल गया है…. और वह मुंबादेवी से चुनाव लड़ेंगी…. साल दो हजार नौ से इस सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के अमीन पटेल करते चले आ रहे हैं… वहीं शिवसेना में शामिल होने के बाद शाइना एनसी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महायुति के नेतृत्व एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को धन्यवाद देना चाहती हूं…. क्योंकि मेरा मानना है कि यह मेरे लिए मुंबई वालों की सेवा करने… और यह दिखाने का मौका है कि हम यहां हर क्षेत्र में प्रधान सेवक के रूप में हैं…. मैं जिंदगी भर साउथ मुंबई में रही हूं…. और मुझे एहसास है कि यहां के नागरिकों को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है….. चाहे वह क्लस्टर विकास हो, लोकल सफाई या खुली जगह हो, मैं मुंबई के लोगों के लिए कमिटेड हूं….

वहीं उन्होंने आगे कहा कि यह हमेशा महायुति नेतृत्व ही तय करता है कि किस उम्मीदवार को कहां से मैदान में उतारा जाना चाहिए….. मैं सिर्फ विधायक नहीं बनना चाहती…. बल्कि मैं लोगों की आवाज बनना चाहती हूं…. मेरा मानना है कि यह प्रशासन, कानून और जनता की समझ है…. जिसे अच्छे से दिखाने की जरूरत है…. मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि मेरा कोई पीए नहीं है…. मैं उनकी सभी कॉल्स का खुद जवाब देती हूं… और मैं अपने नागरिकों और अपने सभी वोटर्स के लिए हमेशा जवाबदेह रहूंगी…. पहले कहा जा रहा था कि बीजेपी की ओर से शाइना को वर्ली विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा जाएगा…. लेकिन फिर वर्ली सीट से शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे के सामने शिवसेना शिंदे गुट की ओर से मिलिंद देवड़ा के नाम का ऐलान कर दिया गया…. वर्ली महाराष्ट्र की एक हाई प्रोफाइल सीट है…. जिस पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा…. क्योंकि MNS ने संदीप देशपांडे को इस सीट से मैदान में उतारा है…

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अब तो सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान भी हो चुका है…. इसके ऊपर प्रचार भी जोरों पर चल रहा है…. लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है…. असल में उन्होंने कहा है कि बीजेपी अपने दम पर अकेले महाराष्ट्र में नहीं जीत रही है…. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी अकेले अपने दम पर राज्य में नहीं जीतने वाली है….. लेकिन वो सबसे बड़ी पार्टी बनकर जरूर उभरेगी…. एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ मिलकर जरूर हम महायुति की सरकार बनाने जा रहे हैं…. वैसे तो मैं अनुमान लगाना पसंद नहीं करता हूं….. लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि महायुति के पास एक एज रहने वाला है…. हम आराम से बहुमत हासिल कर लेंगे….

 

 

 

Related Articles

Back to top button