‘BJP का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा’, अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तमाम पार्टी के नेता एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहें हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने आज (17 जनवरी) को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसमें BJP ने महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया है। वहीं अब BJP के संकल्प पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ‘बीजेपी के संकल्प पत्र को आम आदमी पार्टी के किए गए काम और वादों की नकल बताया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फ्री की रेवड़ी सही नहीं है। उन्होंने 100 बार बोला है कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटता है। आज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि हम भी फ्री की रेवड़ी देंगे। अब पीएम मोदी ऐलान करें कि फ्री की रेवड़ी सही है। मोदी कहें कि पहले जो कहा था वो गलत बोला है, देश के भगवान का प्रसाद है।’

ऐसे में केजरीवाल से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछा कि क्या बीजेपी की तरह आप भी पहली कैबिनेट में 2100 रूपये प्रति महीने महिला को देने का प्रस्ताव पास करेंगे? इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अपने वादे भी आम आदमी पार्टी से कॉपी करती है। बीजेपी के पास अपना कोई विजन नहीं, उन्होंने कहा कि BJP का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैकड़ों बार कहा है कि फ्री की रेवड़ी सही नहीं है।
  • PM मोदी ने कहा था कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटता है यह देश के लिए सही नहीं है।
  • लेकिन बीजेपी अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि हम भी केजरीवाल की तरह फ्री की रेवड़ी देंगे।
  • प्रधानमंत्री आकर ऐलान करें कि उनकी सहमति है, वे बोलें कि मैंने गलत बोला था केजरीवाल सही है।

 

Related Articles

Back to top button