संसद में मुस्लिम आरक्षण पर बवाल, दोनों सदन स्थगित

4PM न्यूज़ नेटवर्क: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। लोकसभा में वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा और मतदान होगा। वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई गई है। इसे लेकर विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, दो दिन के अवकाश के बाद आज लोकसभा और राज्यसभा में सरकार और विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर आमने-सामने होंगे। राज्यसभा में सपा सांसद के विवादित बयान पर हंगामा होने के आसार हैं, जबकि लोकसभा में मणिपुर समेत कई मुद्दों पर गहमा गहमी के आसार हैं।

वहीं, केंद्र सरकार संसद में वक्फ बिल पेश कर सकती है, जिसको लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है। कई सांसदों ने जज के घर में कैश मिलने को लेकर भी स्थगन प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही परिसीमन के मुद्दे को लेकर भी साउथ के राज्य एकजुट हैं और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन की अगुवाई में विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों की बैठक भी बुलाई गई थी। पिछले हफ्ते परिसीमन और वोटर लिस्ट के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था।

संसद में सोमवार (24 मार्च) को जज के आवास पर भारी संख्या में कैश बरामद होने और वक्फ बिल को लेकर हंगामा हो सकता है। कांग्रेस के दो सांसदों ने इस मामले में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। मणिपुर हिंसा, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, अमेरिकी टैरिफ, अमेरिका से प्रवासी भारतीयों की वापसी को लेकर पहले ही संसद में जमकर हंगामा हो चुका है। ऐसे में जब पीएम मोदी ने लोकसभा में प्रयागराज महाकुंभ पर बयान दिया था, उस दिन भी विपक्ष ने हंगामा किया था।

जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच जमकर हुई बहस

राज्यसभा में जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच जमकर बहस हुई है। इसे लेकर नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान की धज्जियां उड़ाईं और संविधान का अपामान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। इस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने जवाब देते हुए कहा कि हम लोग संविधान की रक्षा करने वाले लोग हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=6EL7_xQHBn0

Related Articles

Back to top button