बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, ‘राज ठाकरे को रामलला के दर्शन नहीं करने दूंगा’

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर आए सुर्खियों में छाए रहते हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे को चैलेंज किया है। बृजभूषण सिंह ने कहा है कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगेंगे, उन्हें राम लला के दर्शन नहीं करने दूंगा। उन्होंने कहा कि ‘राज ठाकरे, महाराष्ट्र में काम करने वाले उत्तर भारतीयों को पीटते थे और कांग्रेस, राज ठाकरे को सुरक्षा देने का काम करती थी।’ बृजभूषण ने ये भी कहा कि जन्म से हर व्यक्ति शूद्र होता है, कर्म से जातियों में बंट जाता है। उन्होंने बताया कि ‘कोई ऐसा बयान देता है, जिससे राष्ट्र, गरीब और महापुरुष का अपमान होता है तो कानून बनाकर उसकी सुरक्षा हटा लेनी चाहिए।

दरअसल, ब्रजभूषण शरण सिंह, उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। उस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं पूर्व सांसद सुनता हूं तो चोट लगती है। मैं देश का अभूतपूर्व सांसद हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज को चलने के लिए पैर को शूद्र कहा गया है लेकिन जन्म से हर आदमी शूद्र होता है। लेकिन कर्म से जातियां निर्धारित होती हैं। वहीं महाराष्ट्र के नेता राज ठाकरे पर बड़ा हमला करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि वह राम मंदिर दर्शन की इच्छा प्रकट कर रहे हैं। लेकिन जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं  मांगेंगे, तब तक मैं उन्हें राम लला के दर्शन नहीं करने दूंगा। अब इस बयान को लेकर यूपी की राजनीति गरमाई हुई है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=PqVPgGZAwKg

Related Articles

Back to top button