म्यांमार में फिर आया भूकंप, 5.1 तीव्रता से हिली धरती, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

4PM न्यूज़ नेटवर्क: म्यांमार में शनिवार (29 March) को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में आए घातक भूकंप के एक दिन बाद नेपीता में 5.1 तीव्रता के नए झटके महसूस किए गए। सूत्रों के मुताबिक म्यांमार की राजधानी नेपीता के पास दोपहर 2.50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो 10 किलोमीटर की गहराई पर थे।
हालांकि ताजा झटकों की वजह से नुकसान या किसी के हताहत होने कोई खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि नेपीता में ताजा भूकंप उस समय आया जब अधिकारी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में लगे हैं, जबकि शहर के ज्यादातर हिस्सों में बिजली, फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। म्यांमार में प्रशासन सतर्क हो गया है और हालात पर नजर बनाए हुए है। आज दोपहर 2:50 .बजे (IST) भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.7 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई है।