शराब बिक्री पर फ्री ऑफर के विरोध में उतरी AAP, योगी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

4PM न्यूज़ नेटवर्क: हाल ही में शराब पीने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई थी कि शहर की कई शराब की दुकानों पर ‘एक के साथ एक फ्री’ का ऑफर शुरू किया गया था, वहीं इस बंपर ऑफर के चलते शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ गई। लेकिन अब योगी आदित्यनाथ सरकार की शराब बिक्री का बंपर ऑफर शायद आम आदमी पार्टी (आप) को नहीं भाया। इस कारणवश ‘आप’ सड़कों पर उतर आई है। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने यूपी सरकार की शराब बिक्री पर दिए गए बंपर ऑफर का विरोध किया है। पार्टी ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर इस योजना को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है।
शराब बिक्री पर दिए गए बंपर ऑफर का किया विरोध: AAP
ऐसे ऑफर को समाज के लिए घातक बताया है।
जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने कहा कि राज्य के कई जनपद में शराब की बिक्री के लिए एक पर एक फ्री की स्कीम चल रही है। कई स्थानों पर शराब के दाम बहुत कर उसे बेचा जा रहा हैं। ऐसे कार्य की आम आदमी पार्टी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही सरकार को रोका जाना चाहिए। शराब की बिक्री के लिए इस तरह की स्कीम ठीक नहीं है। इससे शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा।
इसकी वजह से समाज पर प्रतिकूल असर होगा। पार्टी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इसका विरोध किया और ऐसी स्कीमों पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में व्यापार प्रभाग अध्यक्ष चंद्रवीर सोलंकी, पवनेश, नरेश, मनोज कश्यप, मानसिंह, संतोश, दामोदार सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के महासचिव जितेंद्र वर्मा का कहना है कि शराब पर इस प्रकार के ऑफर के जरिए सरकार न केवल समाज में नशे को बढ़ावा दे रही है, बल्कि यह युवाओं और अन्य वर्गों के लिए भी गंभीर समस्या उत्पन्न कर रहा है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- आज कानपुर में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपा।
- इसके साथ ही आग्रह किया कि वे इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करें और शराब पर दिए गए बंपर ऑफर को तुरंत प्रभाव से रद्द करें।