4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के उपर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न और डराने धमकाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके चलते बृजभूषण सिंह जांच समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने तक पद छोड़ने के लिए कहा गया है, लेकिन इसके बाद भी बृजभूषण शनिवार 21 जनवरी को उत्तर प्रदेश के गोंडा में शुरू हुए प्रमुख कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बने बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के कैसरगंज के लोकसभा सीट से लगातार 6 बार सांसद भी है। बता दें भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं, जहां उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और उनके खिलाफ देश के 200 से ज्यादा पहलवान तीन दिनों से दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी पहलवानों का साफ कहना है कि बृजभूषण सिंह को WFI से हटाया जाए और इकाई को भी भंग कर दिया जाए. मगर, बृजभूषण सिंह ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया.आज, शनिवार को बृजभूषण सिंह ने गोंडा के नंदिनी नगर स्टेडियम में शुरू हुए सीनियर ओपन नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. मंच पर ले जाने से पहले अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और माल्यार्पण भी किया। बृजभूषण वहां चल रहे मैचों को देखते हुए नजर आए हैं।